पत्रकार हित के लिए समर्पित संस्था जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना को घाना की बैविक यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया सम्मानित

स्वच्छ एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मिला सम्मान

नई दिल्ली: ईमानदार एवं स्वच्छ पत्रकारिता के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए पत्रकारों की राष्ट्रीय संस्था जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (जेसीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना को घाना की बैविक यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही पत्रकारों के हितों के लिए समर्पित जेसीआई के नाम अब एक और शानदार उपलब्धि जुड़ गई है।

बता दें कि पिछले दिनों नई दिल्ली स्थित कंस्टीटूशन क्लब ऑफ इंडिया में दक्षिण अफ्रीका की बैविक यूनिवर्सिटी घाना के दीक्षांत समारोह में जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इसी समारोह के दौरान यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. फेलिक्स ओफोसु डीजान ने अनुराग सक्सेना को ईमानदार एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया।

इस अवसर पर अनुराग सक्सेना द्वारा पिछले 25 वर्षों की पत्रकारिता के दौरान किए गए उल्लेखनीय कार्यों के साथ ही सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में उनके योगदान पर विशेष चर्चा भी की गई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उनका कार्य किसी विशेष व्यक्ति या किसी विशेष हित के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण पत्रकारिता जगत के हित के साथ ही समाज के सभी वर्ग और राष्ट्र हित के लिए है।

जेसीआई के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. आरसी श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी की लड़ाई के समय भी पत्रकारिता ने स्वतंत्रता के दीवानों के दिलों में आग भर दी थी। इसी कारण आजादी के दीवानों ने एक क्रांति पैदा करते हुए अंग्रेजी सरकार की नींव हिला दी और अंग्रेजों को भागना पड़ा।

उन्होंने कहा कि समय के साथ साथ देश के हुक्मरानों के साथ ही पत्रकारिता का स्तर भी गिरता चला गया। परंतु जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना अपनी टीम के साथ ईमानदार और स्वच्छ पत्रकारिता का दौर वापस लाने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। जेसीआई के प्रयासों के कारण ही अब सरकार डिजिटल मीडिया की आवाज भी सुनने लगी है।

जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना को यह सम्मान मिलने के बाद संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।

Comments