कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे के बीच जेसीआई की अनुषंगी इकाई यंग इंडियन के बैनर तले 200 लोगों को लगाया गया कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज

चीन सहित कई देशों में कोरोना ने फिर लिया महामारी का रूप

रांची: चीन में कोरोना महामारी का भयावह रूप देखते हुए भारत भर में इससे बचाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। झारखंड में भी इससे बचाव के लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में जेसीआई रांची चैप्टर की अनुषंगी इकाई यंग इंडियन के बैनर तले रांची के सदर अस्पताल के सहयोग से लगभग 200 लोगों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाया गया।

यंग इंडियन रांची चैप्टर के चेयरपर्सन हर्ष पसारी तथा सह-चेयरपर्सन निखिल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए भारत सरकार और झारखंड सरकार की ओर से दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं। इस बीच अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए यंग इंडियन के सदस्यों और सदर अस्पताल के सहयोग से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 200 लोगों ने पंजीकरण करवाकर कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाया।

हर्ष पसारी ने बताया कि यंग इंडियन रांची चैप्टर के बैनर तले प्लास्टिक उन्मूलन के लिए जनजागरूकता अभियान, सड़क सुरक्षा अभियान, दिव्यांगों के लिए योजना, बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच सहित कई अन्य कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। साथ ही युवा वर्ग को समाज से जोड़ने और सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी लेने हेतु प्रेरित करने के लिए भी प्रयास जारी है।

कोविड टीकाकरण शिविर के दौरान सदर अस्पताल की नर्स पूनम शर्मा और चंदा कुमारी के अतिरिक्त यंग इंडियन रांची चैप्टर के निवर्तमान चेयरपर्सन विकास सिन्हा, सदस्य राहुल मजूमदार, सुरेश कयाल, राहुल मारू, वीरेंद्र रोहतगी, हर्षित बधानी, मुकेश विश्वकर्मा, धीरेंद्र राठी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Comments