जीएसटी में गड़बड़ी के बावजूद केंद्र दे रहा है कारपोरेट कंपनियों को छूट, जबकि ग्रामीण और गरीब भुखमरी से हो रहे हैं बेहाल: भुवनेश्वर केवट
कामरेड विनोद मिश्र और विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर भाकपा माले ने भरी हुंकार
रांची: भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जीएसटी में गड़बड़ी के बावजूद सरकार कॉर्पोरेट कंपनियों को दो करोड़ रुपए तक की छूट दे रही है, जबकि दूसरी ओर ग्रामीण, गरीब और मजदूर महंगाई, बेकारी और भुखमरी से परेशान हैं। अब किसानों और मजदूरों के हक की लड़ाई को तेज करने का समय आ चुका है और सभी को इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लेना होगा।
बता दें कि झारखंड और बिहार में खेत खलिहानों के संघर्ष को मजबूत करने वाले कामरेड विनोद मिश्र एवं झारखंड आंदोलनकारी विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि के अवसर पर भाकपा माले की ओर से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। भाकपा माले ने कामरेड विनोद मिश्र की पुण्यतिथि को पूरे राज्य में संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर रांची के बेजांग में संकल्प सभा का आयोजन भी किया गया। भुनेश्वर केवट इसी सभा में अपनी बात रख रहे थे।
इस मौके पर दिवंगत नेताओं की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए किसानों और मजदूरों के हक की लड़ाई को तेज करने का संकल्प भी लिया।
भुवनेश्वर केवट ने कहा कि खनिजों की लूट के लिए वन सुरक्षा कानून के माध्यम से जंगलों पर कंपनियों का कब्जा करवाने और ग्राम सभा के अधिकार को कमजोर करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी 15 फरवरी से 20 फरवरी तक पटना में आयोजित होने वाला भाकपा माले का 11वां पार्टी महाधिवेशन वर्ष 2024 में देश को कंपनी राज्य से मुक्ति दिलाने का आंदोलन होगा।
संकल्प सभा की अध्यक्षता विशेश्वर साही ने की, जबकि संचालन इदरीस अंसारी ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र सचिव किशोर खंडित, वासुदेव भगत, करमा उरांव, रणवीर साही, सुषमा लकड़ा, अजय महली, जीतू किस्पोट्टा, उमेश गिरी, जावेद अंसारी, हरिनंदन मोहली, रेबिका लकड़ा, हरी उरांव, इज्जत से जीने का अधिकार अभियान के जुनस लकड़ा, हरि करमाली, महावीर गंझू आदि ने अपने विचार रखे।
Comments
Post a Comment