राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट सफल होने पर बाबा हजरत दाता मदारा शाह रहमतुल्ला अलैह की मजार पर चादरपोशी लंगर खानी

लालू प्रसाद यादव की लंबी उम्र के लिए मांगी दुआ

हजारीबाग: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण होने पर राजद हजारीबाग जिलाध्यक्ष सह शांति समिति सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजर मलिक ने बाबा हजरत दाता मदारा शाह रहमतुल्ला अलैह की मजार पर 365वें उर्स के अवसर पर चादरपोशी लंगर खानी की। साथ ही गरीबों के बीच शिरनी खिचड़ा बांटकर लालू प्रसाद यादव की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी गई।

संजर मलिक ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ होने के बाद उनके नेतृत्व में एक बार फिर से सामाजिक न्याय की लड़ाई आगे बढ़ेगी। साथ ही दलितों, पिछड़ों, अकलियतों एवं समाज के सभी वर्ग के लोगों को इंसाफ भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की बेटी द्वारा अपने पिता को अपने शरीर का एक अंग देकर जो मिसाल पेश की गई है, वह भारतीय इतिहास को गौरवान्वित करने का काम कर रहा है। इसकी जितनी भी तारीफ की जाए उतना कम है। इसके लिए राजद परिवार की ओर से उन्हें मुबारकबाद।

इस अवसर पर एजाज खान, सरजू देव, मेराज इराकी, सरपरस्त हाजी तैयब अंसारी, खादिम गुलाब, मुबारक शाह, मोबिन अली, फैज अनवर, सुरेश राम, डीएस आजाद, चेतन यादव, रफीक सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Comments