जेसीआई का एक्सपो उत्सव लगातार कर रहा है धमाका, मेले के तीसरे दिन हुई भारी खरीदारी, बच्चों के साथ ही माता-पिता ने भी की जमकर मस्ती
हेल्दी बेबी एंड मॉम शो में लोगों ने दिखाया जलवा, फनगोला में बच्चों ने लिया मजा
रांची: जेसीआई रांची के बैनर तले मोरहाबादी मैदान में चल रहा एक्सपो उत्सव लगातार भीड़ बटोर रहा है। एक्सपो उत्सव के तीसरे दिन शनिवार को एक्सपो परिसर में घूमने के लिए आने वालों के साथ ही ग्राहकों और बच्चों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान यहां लगाए गए स्टॉल्स से जमकर खरीदारी भी हुई।
इस मेले के तीसरे दिन डीएवी नंदराज स्कूल के बच्चों ने मेले में शिरकत की। उन्होंने एम्यूजमेंट पार्क में बच्चों के लिए बने फनगोला का भी जमकर आनंद उठाया। साथ ही उन्होंने यहां लगे झूलों का भी लुत्फ उठाया।
बता दें कि एक्सपो उत्सव में हर दिन अलग-अलग तरह के मनोरंजक इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान एक्सपो उत्सव के दूसरे दिन आयोजित ट्रेजर हंट में टीम राइडर्स ने खिताब अपने नाम किया था।
मेले के तीसरे दिन आयोजित हेल्दी बेबी एंड मॉम शो मे कमल अरोड़ा को बेस्ट मॉम का खिताब मिला। इसके अतिरिक्त तीन कैटेगरी में आयोजित हेल्दी बेबी शो में 0 से 1 वर्ष की आयु में हृदय अग्रवाल को प्रथम, वेदांश को द्वितीय और रेयांश सेनगुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार 1 से 2 वर्ष की कैटेगरी में ग्रैबिट जैन को प्रथम, सानवी को द्वितीय और विहाना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उम्र 2 से 3 वर्ष की कैटेगरी में इशिता ने पहला, द्विसिता ने दूसरा और आयांश ने तीसरा स्थान हासिल किया।
मेले के तीसरे दिन ही वॉइस ऑफ एक्सपो और मिडनाइट कार्निवल का आयोजन भी किया गया इस मेले में रीयल इस्टेट कंपनी अपना घर ने पहली बार अपना स्टॉल लगाया है। इसके अलावा यहां रीयल इस्टेट से जुड़ी कई अन्य कंपनियों के साथ ही फर्नीचर कंपनियों के भी कई स्टॉल लगाए गए हैं।
Comments
Post a Comment