क्या प्रशासन को डेली मार्केट से रतन टॉकीज तक नहीं दिखता अतिक्रमण, जो खास-खास स्थानों पर ही चल रहा है डंडा: संजय सेठ
डेली मार्केट से लेकर रतन टॉकीज तक के अतिक्रमण पर प्रशासन का ध्यान नहीं
रांची: रांची लोकसभा सीट से भाजपा सांसद संजय सेठ ने कचहरी चौक से लेकर सर्जना चौक तक फुटपाथ की दुकानें लगाने पर रोक की कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रशासन से पूछा है कि सबसे अधिक जाम की समस्या डेली मार्केट से लेकर रतन टॉकीज तक है, परंतु इन इलाकों में फुटपाथ की दुकानों पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही!
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर के आसपास पूरी सड़क पर ठेले लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। परंतु इस पर भी प्रशासन मौन साधे बैठा है। यहां सैकड़ों की संख्या में सड़क पर ही फुटपाथ दुकानदार ठेला लगा लेते हैं और सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण होता है। परंतु प्रशासन का ध्यान इस ओर क्यों नहीं है।
संजय सेठ ने कहा कि शहर के आम लोग जब दुकानों से सामान खरीदने जाते हैं, तो उन्हें मजबूरी में सड़क पर ही अपनी गाड़ी पार्क करनी पड़ती है क्योंकि पार्किंग के स्थान पर दुकानदारों का ठेला लगा हुआ होता है।
उन्होंने कहा कि जब स्कूलों की छुट्टी का समय होता है, तो रतन टॉकीज से लेकर सर्जना चौक तक होने वाले अतिक्रमण से भारी जाम के कारण पूरे रास्ते स्कूल बसें कतार में खड़ी रहती हैं। उनमें बैठे छोटे-छोटे मासूम बच्चे अपने घर जाने की राह देखते रहते हैं। लेकिन प्रशासन अपनी आंखें मूंदे बैठा हुआ है।
संजय सेठ ने कहा कि डेली मार्केट के ठीक सामने चर्च रोड जाने वाले पूरे रास्ते पर ही अतिक्रमण कर लिया गया है और यहां दुकानें लगा दी गई हैं। परंतु प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जाता। सड़क पर दोनों तरफ अतिक्रमण होने के कारण आम लोग परेशान भी होते हैं और सड़क पर ही अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए मजबूर भी हो जाते हैं। इस कारण पुलिस भी टाइम लोगों की गाड़ियों का चालान काट देती है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन को तत्काल डेली मार्केट से लेकर रतन टॉकीज तक मौजूद अतिक्रमण को हटाने और सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने पर ध्यान देना चाहिए।
Comments
Post a Comment