सज-धज कर तैयार है एक्सपो उत्सव का अयोजन स्थल, राज्यपाल रमेश बैस कल करेंगे उद्घाटन

मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा एक्सपो उत्सव का 25वां संस्करण

रांची: जेसीआई रांची के एक्सपो की तैयारी हो पूरी चुकी है और 24 से 28 नवंबर तक यह मोरहाबादी मैदान में लगेगा। इस एक्सपो का उद्घाटन राज्यपाल रमेश बैस के हाथों कल दोपहर 12 बजे किया जाएगा। यह एक्सपो का 25वां साल है।

जेसीआई रांची के अध्यक्ष सौरभ साह ने पत्रकारों से बात करते हुए उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष एक्सपो में 325 स्टॉल हैं और सभी बिक गए हैं। एक्सपो का समय हर दिन सुबह 11:30 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष हमलोग ब्रिस्ट्रों कैफे लेके आ रहे हैं, जो ग्राउंड के बीच में होगा। इसमें खाने के नई-नई चीजें रहेंगी। इस वर्ष हम अपना घर के नाम से रियल एस्टेट के लिए अलग हैंगर लेके आ रहे हैं।

स्टार्टअप जोन के माध्यम से हमलोग नए एंटरप्रेन्योर को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त महिलाओं को प्रोसाहन के लिए पिंक हैंगर बनाया गया है, जिसमें लेडीज एंटरप्रेन्योर रहेंगी।

एक्सपो चीफ अभिषेक केडिया ने बताया कि उनकी पूरी कोशिश है कि एक्सपो में इस वर्ष लोगों को सुई से लेकर कार तक सभी मिले और अच्छे ऑफर के साथ मिले। ऑफर की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि एक्सपो में इस वर्ष एंट्री टिकट के साथ 36 डिस्काउंट कूपन दिए जा रहे हैं, जो शहर के विभिन्न प्रमुख संस्थानों के होंगे और इस एंट्री टिकट की कीमत मात्र 20 रुपए रहेगी।

इसके अतिरिक्त शनिवार को मिडनाइट बाजार लगाया जा रहा है, जिसमें सभी स्टॉल धारक रात को 12 बजे तक स्टॉल खुले रखेंगे और उसके साथ कई कार्यक्रम भी होते रहेंगे। मशहूर सिंगर ओशो भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे।

इसके अलावा इस रजत जयंती वर्ष में पुरी के मशहूर सैंड आर्टिस्ट भी मोराहाबादी मैदान में अपनी कला की प्रस्तुति करेंगे।

एक्सपो में इस साल बच्चों के लिए भी बहुत कुछ नया रहेगा। उनके लिए एम्यूजमेंट पार्क बनाया गया है, जिसमें 15 से अधिक प्रकार के झूले रहेंगे।

इस साल एकस्पो में नया क्यूआर कोड सिस्टम लाया गया है, जिससे लोगों को एक्सपो में अंदर आते ही सभी स्टॉल की जानकारी मिलेगी।

इस साल एक्सपो में बैंक ऑफ बड़ौदा, ब्रदर्स अकादमी, डिवाइन हॉस्पिटल, नींव प्ले स्कूल, स्वर्णभूमि बैंक्वेट, अल्पाइन मांगो टांगो, प्रभुजी नागपुर, श्री गजानंद ज्वेलर्स, बगला सिक्योरिटी, स्पाइडर फाइबर, प्रांजल फोटोग्राफी और फोटोनगैलेक्सी प्रायोजक हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरभ शाह, अभिषेक केडिया, प्रतीक जैन, सिद्धार्थ चौधरी, वरुण जालान, संकेत सरावगी उपस्थित थे।

Comments