एक्सपो उत्सव के प्रति जागरूकता के लिए निकाली गई बाइक रैली
रांची: जेसीआई रांची ने अपने एक्सपो की तैयारी के बीच एक जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया। यह रैली मोरहाबादी मैदान से निकल कर रांची के सभी प्रमुख स्थान होते हुए वापस मोरहाबादी को लौटी।
बता दें कि एक्सपो उत्सव शहर में पिछले 24 वर्षो से लगता आ रहा है और यह पूर्वी भारत का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर है। इस वर्ष एक्सपो 24 नवंबर से 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में लगेगा।
इस बाइक रैली में जेसीआई के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उनका एक्स्पो के लिए उत्साह देखने लायक था। सदस्य हाथ में बैनर पोस्टर लिए ढोल नगाड़ों के साथ शहर की सड़कों से गुजरते हुए एक्स्पो का प्रचार कर रहे थे और लोगों को इस रांची के त्योहार में आमन्त्रित कर रहे थे।
इस वर्ष भी एक्सपो कुछ नया लेकर आ रहा है, जो पहले कभी नहीं आया था। जेसीआई रांची के अध्यक्ष सौरव साह ने बताया कि इस वर्ष वे पूरे मोरहाबादी को वाईफाई जोन में परिवर्तित कर देंगे और देश विदेश के 300 से अधिक स्टॉल एक्सपो में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
इसके अतिरिक्त इस वर्ष एक्सपो में नए व्यंजनों का भी खूब लुत्फ उठा सकेंगे शहरवासी क्योंकि इस वर्ष कई तरह के नए व्यंजन के भी काउंटर्स आएंगे। इसके अतिरिक्त ऑटो जोन, मिडनाइट बाजार, स्टार्टअप जोन, होम डेकोर, रियल एस्टेट, लेडीज कॉर्नर, फर्नीचर जोन और भी कई नए सेक्शन आएंगे।
एक्सपो चीफ अभिषेक केडिया ने बताया कि इस वर्ष एक्सपो में ब्रिस्टों कैफे भी आ रही है। डिवाइन हॉस्पिटल के द्वारा पांचों दिन निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर लगाया जाएगा। एंट्री टिकट के साथ 36 डिस्काउंट कूपन रहेंगे। हर दिन कुछ इवेंट रहेंगे जैसे कि फैशन शो, वाइस ऑफ एक्सपो, डॉग शो, ट्रेजर हंट इत्यादि।
इस बाइक रैली की जिम्मेदारी अंकित जैन, शुभम बुधिया और सुमित केडिया ने संभाली।
Comments
Post a Comment