जेसीआई का एक्सपो उत्सव मचा रहा है धूम, लोग कर रहे हैं जमकर खरीदारी और डॉग शो को लेकर भी दिखा भारी उत्साह

स्कूली बच्चों ने भी मेले में की शिरकत, एम्यूज़मेंट पार्क में झूलों का लिया आनंद

रांची: रांची के मोरहाबादी मैदान में जेसीआई रांची के बैनर तले चल रहे एक्सपो उत्सव के दूसरे दिन लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान एक्सपो परिसर में आयोजित डॉग शो में लोगों ने अपने-अपने डॉग्स के साथ भरपूर मस्ती की। साथ ही यहां लगाए गए विभिन्न स्टॉल्स से जमकर खरीदारी भी की।

बता दें कि जेसीआई रांची के तत्वावधान में आयोजित एक्सपो उत्सव में 325 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं। कोरोना महामारी के कारण यह आयोजन 2 वर्ष बाद हो रहा है। 24 नवंबर से शुरू हुआ यह मेला 28 नवंबर तक चलेगा।

यहां ऑटो जोन लोगों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ऑटो जोन में लगभग हर तरह की गाड़ियां और मोटर बाइक्स उपलब्ध हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल के भी कई स्टॉल लगाए गए हैं और यहां आने वाले लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जानकारी लेने में भी पूरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

मेले में पुरी से आए सैंड आर्टिस्ट की कलाकारी को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। एक्सपो उत्सव के दूसरे दिन स्कूल के भी कई बच्चों ने मेले का आनंद लिया और एक्सपो घूमने के साथ ही एम्यूज़मेंट पार्क में भी जमकर मस्ती की।

इस मौके पर शाम के समय एक्सपो परिसर में ही डॉग शो और ट्रेजर हंट का आयोजन भी किया गया था। डॉग शो में कई ब्रीड के डॉग्स पहुंचे थे, जिनमें सिंबा, बुलडॉग, स्पिट्स, पोमेरियन, ग्रेट डेन, बीगल, शितजू आदि शामिल थे। इस शो में सिंबा डॉग को प्रथम, रोजी को द्वितीय और बिल्कू को तृतीय स्थान मिला। इस दौरान फैशन शो का आयोजन भी किया गया था।

शनिवार को मेले के तीसरे दिन सुबह हेल्दी बेबी शो और शाम के समय वॉइस ऑफ एक्सपो जैसे इवेंट आयोजित किए जाएंगे। वॉइस ऑफ एक्स्पो के लिए शगुन पाठक को जज के रूप में आमंत्रित किया गया है, जिन्हें आप इंडियन आइडल में देख चुके हैं। शनिवार की ही रात मिडनाइट कार्निवल का आयोजन भी किया जाएगा।

Comments