भूमि पूजन के साथ रखी गई एक्सपो उत्सव के लिए नींव, 24 से 28 नवंबर तक चलेगा यह रांची का त्यौहार

जेसीआई के सदस्यों में एक्स्पो उत्सव को लेकर भरा हुआ है उत्साह

रांची: जेसीआई रांची ने भूमि पूजन के साथ एक्सपो उत्सव की नींव रखी। भूमि पूजन चीफ कोऑर्डिनेटर अभिषेक केडिया ने अपनी पत्नी के साथ किया। एक्सपो जिसका कि रांचीवासियों को बेसब्री से इंतजार है, वह 24 नवंबर से 28 नवंबर तक मोराबादी मैदान में लगेगा।

बता दें कि यह एक्स्पो उत्सव का रजत जयंती वर्ष है। टीम अपने कार्य में जोरशोर से लगी हुई है और लगभग 300 से अधिक स्टॉल धारक देश और विदेश से आएंगे।

भूमि पूजन के दौरान अध्यक्ष सौरव साह ने बताया कि इस साल हम "फनगोला," बच्चों के लिए एम्यूजमेंट पार्क और "मिडनाइट बाजार" लेकर आ रहे हैं। इसके अलावा "होम डेकोर", "रियल एस्टेट", "ऑटो जोन", "इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी", "लेडीज कॉर्नर", "कैफे बिस्टरो", "फर्नीचर जोन", "स्टार्टअप बाजार", "फूड कोर्ट" और भी अन्य सेक्शन ले कर आ रहे हैं।

एक्स्पो चीफ़ कोऑर्डिनेटर जेसी अभिषेक केडिया ने बताया कि एक्सपो के सभी पांचों दिन कुछ नया रहेगा जैसे कि फैशन शो, तंबोला, हेल्दी बेबी एंड मॉम शो, वाइस ऑफ एक्सपो, डॉग शो, एक्सपो ट्रेजर हंट, पेंटिंग कंपटीशन, फैंसी ड्रेस कंपटीशन, एक्सपो ढिंचक ढा जैसे इवेंट होंगे।

इस वर्ष एक्सपो में नया बहुत कुछ रहेगा जैसे कि क्यूआर कोड सिस्टम रहेगा, जिससे एक्सपो के अंदर आते ही लोग क्यूआर स्कैन करके सभी स्टॉल की जानकारी ले सकते हैं। निरंतर प्रयास हो रहा है कि रांची के लोगों के लिए एक्स्पो को आकर्षक बनाया जाए, ताकि लोग उसका लुत्फ उठा सकें।

इस भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जेसी नवीन गड़ोडिया थे।
मौके पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष और सभी सदस्य भी मौजूद थे।

Comments