झारखंड स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप संपन्न, राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 100 दिव्यांग खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

पैरालिंपिक कमेटी ऑफ झारखंड और एमपीएल ने चैम्पियनशिप के अयोजन में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

धनबाद: पैरालिंपिक कमेटी ऑफ झारखंड के तत्वधान में एवं एमपीएल के सौजन्य से आईएसएम ग्राउंड धनबाद में 22वां झारखंड स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप संपन्न हुआ।
इस चैंपियनशिप में झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 100 दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया।

चैंपियनशिप में एथलेटिक्स से जुड़े इवेंट दौड़ लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो एवं अन्य विविध खेलों का आयोजन किया गया तथा सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन एवं उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी का मन मोह लिया‌। खेलों में शॉट पुट में मो. आजाद, डिस्कस थ्रो में आकाश कुमार सिंह, लॉन्ग जंप में अनिश शेख ने बाजी मारी।

इसके अतिरिक्त 100, 200 एवं 400 मीटर दौड़ में क्रमशः साहेब अंसारी, रोहित कुमार मिश्रा एवं आनंद महतो विजेता रहे। सभी खिलाड़ियों को आगंतुक अतिथियों ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पैरालिंपिक कमिटी ऑफ झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सिंह ने की। उन्होंने कहा कि पैरालिंपिक खेलों का एक अलग ही महत्व एवं पहचान है। पूरे प्रदेश में इस खेल को क्रियाशील करना है, जिसमें सरकार के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है।

कमिटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार दत्ता ने कहा कि झारखंड में हर जिले में इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कराने की योजना है। उन्होंने झारखंड सरकार से आग्रह किया कि दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए समुचित प्रशिक्षण के साथ-साथ आर्थिक एवं सभी सुविधाएं दी जाएं। उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, बस हम सबको मिलकर उन्हें बुलंदियों तक ले जाने की जरूरत है।

एमपीएल के सीईओ विजयंत रंजन एवं एमपीएल के अधिकारी अजय कुमार ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इसमें एकजुट होने की अंतर्निहित शक्ति है। खेल लोगों को एक दूसरे से जोड़ता है तथा टीम की भावना विकसित होती है। विशेषकर बच्चे जीवन के हर क्षेत्र में अच्छा कर रहे हैं, बस उनके साथ अपनों की भावना विकसित करने और प्रोत्साहित करते रहने की जरूरत है।

आईआईटी आईएसएम के उपनिदेशक धीरज कुमार, पीके राय कालेज के सहायक प्रध्यापक दृष्टिहीन गिरिश शांडिल्य, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कार्यक्रम में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। प्रदेश कमिटी के उप सचिव कुमार गौरव ने भी सहयोग के लिए एमपीएल के प्रति आभार प्रकट किया।

कमिटी के स्टेट मीडिया को-ऑर्डिनेटर संजय सर्राफ ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पहला कदम स्कूल की संचालिका अनीता अग्रवाल के नेतृत्व में बच्चों ने भी भाग लिया ‌तथा बाहर से आए बच्चे के ठहरने की व्यवस्था स्कूल प्रांगण में कराई गई।

इस कार्यक्रम में कमिटी के सीईओ सुनील कुमार विश्वास, खेल निर्देशक सुगंध नारायण प्रसाद, स्टेट को-ऑर्डिनेटर कमल कुमार अग्रवाल, वित्त प्रबंधक विवेक राज ,संदीप कुमार, रश्मि लकड़ा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Comments