आगामी 5 नवंबर को झारखंड के बेरोजगार युवा छेड़ेंगे ट्विटर अभियान, युवाओं ने किया ऐलान
रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की आगामी होने वाली परीक्षा में 5 साल की छूट की मांग को लेकर झारखंडी बेरोजगार युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है। इस क्रम में राज्य भर के बेरोजगार युवाओं ने आगामी 5 नवंबर को एक व्यापक ट्विटर अभियान छेड़ने का निर्णय लिया है, जिसके तहत प्रदेश भर के बेरोजगार युवक इस विषय पर ट्वीट करेंगे।
राज्य के बेरोजगार युवाओं ने एक सुर में कहा है कि चूंकि पिछले 5 वर्ष तक जेएसएससी और जेपीएससी द्वारा किसी भी प्रकार की नियुक्ति नहीं हो पाई है और इस कारण लगभग 5 लाख पद रिक्त पड़े हैं, इसलिए जेएसएससी की आगामी परीक्षा में हर हाल में परीक्षार्थियों को उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जानी चाहिए।
झारखंड के बेरोजगार युवाओं का दावा है कि उनके इस अभियान में राज्य के सभी प्रमुख शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों का भी पूरा समर्थन है। युवाओं ने आंदोलन की रूपरेखा तय करते हुए घोषणा की है कि राज्य भर के सभी बेरोजगार युवा आगामी 5 नवंबर को एक व्यापक ट्विटर अभियान छेड़ेंगे और यह दिन झारखंडी बेरोजगार युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन जाएगा।
आगामी 5 नवंबर को होने वाले इस ट्विटर अभियान के लिए युवाओं ने एक हैशटैग #5YearAgeRelaxationJsscExam भी जारी किया है। युवाओं का दावा है कि यह अभियान झारखंडी बेरोजगार युवाओं को न्याय दिलाने के लिए एक आर-पार की लड़ाई की तरह होगा।
झारखंडी बेरोजगार युवाओं द्वारा आयोजित इस ट्विटर अभियान एवं डिजिटल क्रांति अभियान में कुणाल प्रताप सिंह, ऐश्वर्या, राजेश ओझा, जोहार फाइनल फाइटर, पतंजलि आईएएस, विनय सिंह, देवेंद्र नाथ महतो, गुलाम हुसैन, उड़ान आईएएस एकेडमी आदि का भी पूरा सहयोग रहेगा।
Comments
Post a Comment