आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को मिला अपार जनसमर्थन: आभा सिन्हा

कार्यक्रम का द्वितीय चरण 1 से 14 नवम्बर तक आयोजित होगा

राँची: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा है कि राज्य की महागठबंधन सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’’ कार्यक्रम का पहला चरण को राज्य की जनता का अपार समर्थन मिला है।

प्रदेश प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन सरकार द्वारा ‘‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’’ कार्यक्रम का पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर निर्धारित था, जिसके माध्यम से गरीब और जरूरतमंद लोगों को उनका हक दिलाने का कार्य किया गया। साथ ही साथ राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं से सीधे तौर पर राज्य की जनता को लाभान्वित करने का किया जा रहा है, जो काफी सराहनीय कार्य है।

उन्होंने बताया कि महागठबंधन सरकार द्वारा ‘‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’’ कार्यक्रम का द्वितीय चरण 1 से 14 नवम्बर को निर्धारित है।

श्रीमती सिन्हा ने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार दोनों चरणों में आयोजित शिविरों में पंचायत के प्रत्येक गांव/टोला में इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार कर शिविर में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि गठबंधन सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।

Comments