अखिल झारखण्ड अधिवक्ता संघ लीगल सेल की झारखंड हाई कोर्ट कमिटी का हुआ गठन

रांची: रांची के हरमू में स्थित आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में आयोजित अखिल झारखण्ड अधिवक्ता संघ लीगल सेल की बैठक में झारखंड हाई कोर्ट कमिटी का गठन किया गया। इस दौरान झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता दिनेश चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा कमिटी का गठन अधिवक्ता भरत चंद्र महतो की देखरेख में हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से मेल प्रकाश तिर्की को अध्यक्ष, रमेश सिंह, संतोष कुमार, राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव को उपाध्यक्ष, ज्योति लाल, रमेश कुमार पाठक को महासचिव, पंकज रवि, संजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार को सचिव, प्रेम उपाध्याय, राकेश कुमार, परमेश्वर महतो, अभिषेक कुमार को सह सचिव, प्रदीप कुमार को कोषाध्यक्ष, गोविंद कुमार, अभय कुमार शंकर को कार्यकारिणी सदस्य, दिलीप कुमार जायसवाल, रितीश कुमार तथा प्रकाश कुमार, सुनील कुमार गंझू को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया।

बैठक में मधुबन में 15 एवं 16 अक्टूबर को होने वाले अखिल झारखण्ड अधिवक्ता संघ के अधिवेशन की तैयारियों को लेकर भी व्यापक चर्चा की गई तथा सभी पदाधिकारियों को यथोचित दिशानिर्देश दिया गया। 

बैठक में मुख्य रूप से अधिवक्ता गोपेश्वर सिंह, दिनेश चौधरी उपस्थित थे।

Comments