आजसू ने किया डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का घेराव

आजसू ने किया डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का घेराव


अनुबंधित अतिथि शिक्षकों के साथ न्याय हेतु लड़ाई लड़ेगा आजसू: अभिषेक झा

रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने डॉ. श्यामा प्रसाद विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा लिए जा रहे विचित्र फैसलों और छात्र छात्राओं के विभिन्न विषयों पर संज्ञान न लिए जाने के प्रति रोष व्यक्त करते हुए विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. तपन कुमार शांडिल्य का घेराव किया। आजसू ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिए जा रहे निर्णयों से अतिथि शिक्षकों को पुनः बायोडाटा सहित सभी शैक्षणिक एवं अनुभव प्रमाण पत्र का सत्यापन का आदेश जारी अपमानित करने का घृणित प्रयास किया जा रहा है, जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन को यह जानकारी है कि पूर्व में विश्वविद्यालय के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे पदाधिकारियों के समय भी विधि पूर्वक ही अतिथि शिक्षकों को शिक्षण कार्यों हेतु चयनित किया गया होगा।

ये शिक्षक कई वर्षों एवं महीनों से इसी विश्विद्यालय में सेवा दे रहे हैं। ऐसे में अचानक से ऐसा आदेश पारित करना समझ से परे है। उक्त बातें आजसू के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक झा ने कहीं।

उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जहां कुछ शिक्षकों के विश्वविद्यालय कैम्पस में विशेष छात्र संगठन से जुड़कर संगठन को मजबूत करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बावजूद उनको पदोन्नति दे रहा है, वहीं दूसरी ओर अतिथि शिक्षकों पर मानसिक दबाव डालने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों की स्कॉलरशिप राशि अधर में अटकी पड़ी है, पर उसे निकालने का प्रयास विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है।

अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने मांग की है कि  विश्वविद्यालय के सभी अनुबंधित एवं अतिथि शिक्षकों का बायोडाटा एवं प्रमाण पत्रों के मांगने एवं सत्यापन के नाम पर उन्हें अपमानित करना बंद किया जाए। विश्विद्यालय अगर यह मानता है कि ये सभी अतिथि शिक्षक काबिल नहीं हैं, तो इनके चयन में शामिल विश्विद्यालय के सभी तत्कालीन पदाधिकारियों पर करवाई सुनिश्चित हो, विश्वविद्यालय के वैसे शिक्षक जो विश्वविद्यालय के संवैधानिक पद पर पदस्थापित रहते हुए विशेष संगठन के लिए कार्य कर रहे हैं, उन्हें सख्त हिदायत दी जाए अथवा उन्हें पद से विमुक्त जाए एवं जिन छात्र छात्राओं की स्कॉलरशिप राशि अभी तक निर्गत नही हो पाई है, उन्हें जल्द से जल्द भुगतान करवाने हेतु आवश्यक पहल की जाए।

कुलपति महोदय के द्वारा सकारात्मक पहल करने के आश्वासन के बाद घेराव को समाप्त किया गया।

इस अवसर पर अभिषेक शुक्ला, बबलू महतो, जगत मुरारी, ऋतिक, रोहित सागर, सचित रंजन, शमी अहमद, राहुल, हिमांशु, निखिल, श्वेता तन्नू, नेहा, मो. एहतेशाम आदि छात्र उपस्थित थे।

Comments