समिति के कार्यालय प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा अमृत महोत्सव कार्यक्रम
विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय की फाइल फोटो
रांची: अग्रणी समाजसेवी संस्था विद्यापति स्मारक समिति के बैनर तले आगामी स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को समिति के कार्यालय प्रांगण में देश का 75वां अमृत महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर समिति की ओर से रांची नगर निगम की महापौर डॉ. आशा लकड़ा को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा, जिसके माध्यम से रांची के सर्कुलर रोड का नाम बदलकर बाबा विद्यापति पथ करने की मांग की जाएगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यापति स्मारक समिति के संयुक्त सचिव जयंत झा ने बताया कि इस संबंध में पिछले दिनों विद्यापति स्मारक समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई थी, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा ने की। उन्होंने बताया कि बैठक में 15 अगस्त को समिति कार्यालय प्रांगण में देश की आजादी का 75वां अमृत महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाए जाने संबंधी निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को पूर्वाहन 11 बजे रांची नगर निगम की महापौर डॉ. आशा लकड़ा के हाथों समिति के कार्यालय प्रांगण में झंडोत्तोलन किया जाएगा। इस अवसर पर मिथिलांचलवासियों और कचहरी चौक के सभी व्यवसायियों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का शानदार तरीके से आयोजन किया जाएगा।
जयंत झा ने कहा कि रांची की एक प्रमुख सड़क का नाम सर्कुलर रोड से बदलकर बाबा विद्यापति पथ करने की मांग लंबे समय से चली आ रही है। इसलिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रांची नगर निगम की महापौर डॉ. आशा लकड़ा को समिति की ओर से इस सड़क का नाम बाबा विद्यापति पथ के रूप में बदलने के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
इस बैठक में समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा, महासचिव उदित नारायण ठाकुर, संयुक्त सचिव जयंत झा, मीडिया प्रभारी ज्ञानदेव झा, डॉ. बच्चा राम झा, अमरेंद्र मोहन झा, अशोक कुमार मिश्रा, संजीव कुमार मिश्रा, डॉ. पंकज राय, अमरेंद्र आजाद, श्याम किशोर चौबे, अमरनाथ झा, रंजीत लाल दास, सत्यव्रत सिंह, विकास वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।
(स्रोत: वीएनएन - भारत)
-----------
बेजुबान - आपकी जुबान | Email Us: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment