महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस कर रही है देशव्यापी आंदोलन
पार्टी प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने दी जानकारी
रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर महंगाई और बेरोजगार जैसे मुद्दे को लेकर देशव्यापी आंदोलन के तहत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में शुक्रवार (5 अगस्त) को राजभवन घेराव एवं प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार पूर्वाह्न 10 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से सभी नेता एवं कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में सुभाष चौक, कचहरी चौक होते हुए राजभवन जाएंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा आटा, दाल, दही सहित कई खाद्य वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाना केन्द्र सरकार की अलोकतांत्रिक सोच है।
राकेश सिन्हा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पहला काम लोगों को बेरोजगार करने का काम किया और अब महंगाई से देश के निम्नवर्गीय और मध्यम वर्गीय परिवार के थाली से निवाला छीनने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता के हितों की अनदेखी का कांग्रेस पुरजोर विरोध करती रहेगी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष की ओर से तमाम जिलाध्यक्षों और जिला संयोजकों को अपने-अपने जिले में महंगाई के विरुद्ध हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने का निर्देश दिया जा चुका है।
राकेश सिन्हा ने बताया कि सभी जिलाध्यक्षों और जिला संयोजकों को 9 से 14 अगस्त तक होने वाली गौरव यात्रा की विस्तृत चर्चा जिलों में करके उसकी सफलता हेतु रूट चार्ट भी प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है।
-----------
बेजुबान - आपकी जुबान | Email Us: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment