लोगों को बहुत भा रही हैं साड़ियां, राखियां, जेवलरी और भगवान की पोशाकें
मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने लगाया है सावन मेला
रांची: मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा के बैनर तले आयोजित सावन मेले सह प्रदर्शनी के दूसरे दिन लोगों में भारी उत्साह देखा गया। दिन की शुरुआत विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा के साथ हुई। मेले में लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया और खरीदारी भी की।
मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा की अध्यक्ष पूजा सरावगी ने बताया कि मेले में आए लोगों ने साड़ियां, राखी, ज्वेलरी और भगवान की पोशाक जैसी चीजों की जमकर खरीदारी की। साथ ही अचार, पापड़, गिफ्ट के सामान भी लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि खाने-पीने के स्टॉल पर भी लोग उत्साह दिखा रहे हैं।
संस्था की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि बुधवार को मेले का समापन होगा। उन्होंने कहा कि यहां लगाए गए स्टॉल में कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से मेले में आने और ऑफर का लाभ उठाने की अपील भी की।
मेले के दूसरे दिन के सफल आयोजन में संस्था की अध्यक्ष पूजा सरावगी, सचिव श्वेता भाला, मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल, कविता सोमानी, रंजू मालपानी, सपना सिंघानिया, रितु, शशि, पूजा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
(स्रोत: वीएनएन - भारत)
-----------
बेजुबान - आपकी जुबान | Email Us: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment