कांग्रेस ने किया ऐलान, शुक्रवार को होगा सामूहिक गिरफ्तारी का अभियान!

महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना एवं अन्य मुद्दों पर होगा विरोध प्रदर्शन

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दी जानकारी

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेतागण आगामी 5 अगस्त को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना एवं आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करेंगे और सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। यह आयोजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर किया जाएगा।

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 5 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि उस दिन पार्टी के सभी विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता पूर्वाह्न 11 बजे राजभवन का घेराव कार्यक्रम आयोजित करेंगे और इसके पश्चात सामूहिक गिरफ्तारी देंगे।

राजीव रंजन प्रसाद ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल और गैस से लेकर खाद्य तेल, दाल आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में आग लग गई है। इससे आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। डिब्बा बंद अनाज, आटा, शहद, दही आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अप्रत्याशित तरीके से जीएसटी लगाने के कारण महंगाई और भी अधिक बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि इस समय देश में बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से आसमान पर पहुंच गई है। गांवों और शहरों में संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है। वर्तमान में देश ग्रामीण और शहरी तथा औपचारिक और अनौपचारिक सभी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी की गवाही दे रहा है।

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि जोखिमों से भरी विवादास्पद एवं जल्दबाजी में तैयार की गई अग्निपथ योजना ने न केवल सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपरा और लोकाचार को नष्ट कर दिया है, बल्कि इसके माध्यम से लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षा को भी नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब से संसद का मॉनसून सत्र प्रारंभ हुआ है, तब से कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी के विरोध में आवाज बुलंद कर रही है।

उन्होंने बताया कि राज्य भर के सभी जिलों में उपरोक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिला संयोजकों एवं अध्यक्षों को पत्र के माध्यम से तैयारी करने और बैठकें आयोजित करने का निर्देश दे दिया है।

(स्रोत: वीएनएन - भारत)

-----------

बेजुबान - आपकी जुबान | Email Us: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090

Comments