मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा के सावन मेले की हुई शुरुआत
मेले में विभिन्न सामानों के साथ ही खाने-पीने की चीजों के भी हैं स्टॉल
रांची: महिला सशक्तिकरण का मतलब होता है एक पूरे परिवार का सशक्तिकरण। यदि एक महिला आगे बढ़ती है, तो पूरा परिवार आगे बढ़ता है। आईपीएस अधिकारी संध्या रानी ने मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा के बैनर तले आयोजित सावन मेले सह प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए उपरोक्त बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा आयोजित किया जाने वाला सावन मेला प्रदर्शनी कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है। इससे अपने-अपने घरों में लघु स्तर पर काम करने वाली महिलाओं को बल मिलेगा और वे अपने पूरे परिवार को लेकर आगे बढ़ सकेंगी।
बता दें कि मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा के बैनर तले 1 अगस्त से 3 अगस्त तक चलने वाले सावन मेले सह प्रदर्शनी कार्यक्रम की शुरुआत अग्रसेन भवन में हुई। इस सावन मेले एवं प्रदर्शनी में नेत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर निधि मेम ने लोगों को नेत्रदान के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने लोगों को नेत्रदान से होने वाले सामाजिक लाभ की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के बाद 6 घंटे के अंदर उसकी आंखों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि हम समय रहते नेत्रदान करते हैं, तो हमारे बाद हमारी आंखों से ही किसी और के जीवन में रोशनी आ सकती है।
अपने संबोधन में मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा की अध्यक्ष पूजा सरावगी ने कहा कि संस्था की ओर से अक्सर जरूरतमंदों के लिए कोई न कोई कार्य किया जाता है। इसी सिलसिले को कायम रखते हुए सावन मेले का आयोजन भी किया जा रहा है। समर्पण शाखा द्वारा इस सावन मेले का आयोजन पिछले कई वर्षों से जारी है।
उन्होंने कहा कि ऐसी अनेक महिलाएं हैं, जिनके अंदर बहुत सारा हुनर छिपा होता है और वे अपने घर में रहकर अचार, पापड़, राखी, सजावट के सामान जैसे बहुत सारे सामान बनाती हैं। परंतु उन्हें अपने सामानों की बिक्री के लिए ग्राहक नहीं मिल पाते। ऐसी ही महिलाओं को पहचान दिलाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा सावन मेले के माध्यम से एक मंच प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि इस मेले में राखी, कपड़े, ज्वेलरी, बेडशीट, सिल्क की साड़ी आदि से संबंधित लगभग 50 स्टॉल लगाए गए हैं।
मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि सभी स्टॉल सज-धज कर तैयार हैं। मेले में इन सामानों के साथ ही खाने-पीने के स्टाल भी लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, स्टॉल लगाने वाली महिलाओं के लिए मनोरंजक कार्यक्रमों की व्यवस्था भी की गई है।
सावन मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर संस्था की अध्यक्ष पूजा सरावगी, सचिव श्वेता भाला, विनीता सिंघानिया, सुमिता लाठ, कविता सोमानी, रंजू मालपानी, दीपिका, मोतिका, रितु पोद्दार, शशि बंका, पूजा अग्रवाल, शुभा अग्रवाल, मनीषा लोहिया, हेमा केजरीवाल सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थीं।
(स्रोत: वीएनएन - भारत)
-----------
बेजुबान - आपकी जुबान | Email Us: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment