उरसा ने रांची विवि के कुलपति से की मुलाकात, रखी अपनी मांगें

अंक विभाजन में हुई समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया

कुलपति ने दिया सहयोग करने का आश्वासन

रांची: विश्वविद्यालय शोधार्थी संगठन (University Research Scholars Association) का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को अंकित कुमार झा के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार सिन्हा से मिला।

प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति का ध्यान उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रस्तावित नियुक्ति नियमावली में पीएचडी उपाधि से संबंधित अंक विभाजन पर ध्यान आकृष्ट कराया, जिसमें झारखंड के विश्वविद्यालय से पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वालों को द्वितीय श्रेणी में रखा गया है।

ऐसा करने से झारखंड के विश्वविद्यालय से पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वालों के साथ भेदभाव होगा। विश्वविद्यालयों की ग्रेडिंग के आधार पर विद्यार्थियों को कम अंक देना झारखंड के विद्यार्थियों के साथ अन्याय है।

कुलपति प्रो. अजीत कुमार सिन्हा ने प्रतिनिधि मंडल में शामिल विद्यार्थियो की बातों को ध्यान से सुना और उसपर सहमति व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के समक्ष उठाकर समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने सिंडिकेट में इस प्रस्ताव के विरोध में अपना मत पारित करने की बात भी कही। साथ ही अपने विद्यार्थियो के भविष्य को सुरक्षित करने की बात कही। विद्यार्थियो ने झारखंड के विश्वविद्यालय से पीएचडी करने वाले छात्रों को प्रथम श्रेणी में सम्मिलित करने तथा पीएचडी के आधार पर दिए जा रहे अंक मे भेदभाव को खत्म करने की मांग की।

कुलपति से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में अंकित कुमार झा, अमिताभ कुमार, प्रभात कुमार, उत्पल महतो, अनिकेत ओहदार, सौरव कुमार, अमन यादव, प्रवीण सिंह, अश्विन कुमार, अनिमेष कुमार, डॉ. बबलू राम शामिल थे।

-----------

बेजुबान - आपकी जुबान | Email Us: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090

Comments