अग्रवाल सभा की महिला समिति के तत्वावधान में हो रहा है आयोजन
आयोजन की तैयारियां पूरी, अग्रसेन भवन में जुटे स्टॉल लगाने वाले
रांची: अग्रवाल सभा रांची की महिला समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय 25वां सावन मेला का आयोजन दिनांक 18 से 20 जुलाई तक स्थानीय महाराजा अग्रसेन भवन, अग्रसेन पथ, रांची में किया जा रहा है। महोत्सव का उद्घाटन दिनांक 18 जुलाई 2022 को प्रातः 10.30 बजे किया जायेगा।
अग्रसेन भवन में 18 जुलाई से 20 जुलाई 2022 तक तीन दिवसीय "सावन मेला सह हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी" की तैयारी पूरी की जा चुकी है। गत वर्षों के आयोजन की सफलता से प्रेरित होकर इस वर्ष अधिक दर्शकों के आने की अपेक्षा की जा रही है। इस आयोजन का अधिकाधिक प्रचार प्रसार हर समुदाय एवं समाज में किया जा रहा है।
सभा अध्यक्ष रतन कुमार मोर ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है समाज की ऐसी महिलाओं को एक मंच पर लाना जो कुछ काम करके आत्मर्निभर होना चाहती हैं। प्रदर्शनी में 100 से ज्यादा स्टॉल लगाए जा रहे हैं और हर स्टॉल का आवंटन हो चुका है। इन स्टॉलों में महिलाएं अपनी देखरेख में बनवाए गए हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। इसके अतिरिक्त लजीज व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं।
सभा के मंत्री मंजीत जाजोदिया ने कहा कि संपूर्ण कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है। मेला का समय प्रातः 10 बजे से शाम 7 बजे तक रहेंगा। प्रवेश शुल्क 10 रुपए निर्धारित किया गया है। प्रवेश एवं निकास द्वार पर मास्क तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। मास्क के बिना प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सभा द्वारा मेले के समापन में बेस्ट स्टॉल को पुरस्कृत किया जाएगा।
अग्रवाल सभा महिला समिति की संयोजिका श्रीमती रूपा अग्रवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में तरह तरह की नवीनतम डिजाईनों में रंग बिरंगे वंदनवार व राखियों, लड़कियों एवं महिलाओं के कलात्मक परिधान, इम्ब्रायडरी वर्क, एप्लीक वर्क, लेस वर्क, चिकन वर्क एवं ट्रान्सफर वर्क आदि में पारंगत महिलाएं एकदम एक्सक्लूसिव डिजाईनों को भी प्रस्तुत करेंगी। तरह तरह के सजावट के सामान, श्रृंगार की सामग्रियों कलात्मक बेडशीट, टेबुल कवर आदि भी इन स्टॉलों में रखें जाएंगे।
सावन महोत्सव की संयोजिका श्रीमती अलका सरावगी ने कहा कि कुछ स्टॉलों में किसी क्षेत्र प्रदेश की विशेषताओं की सामग्रियों का ही प्रदर्शन होगा। जयपुरी आभूषण, चांदी के आभूषण पटना से मधुबनी पेंटिंग एवं एलिक वर्क के सामान, कलकत्ता से ढेरों डिज़ाइनर साड़ीज़ व सलवार सूट, छोटे बच्चों के ढेरों स्पेशल कपड़े. गुजराती एवं राजस्थानी आइटम, नेपाली कम्बल एवं चादरें इमीटेषन ज्वेलरी आदि विभिन्न स्टॉलों की विशेषताएं होंगी। मेले मे रांची कोलकाता, जमशेदपुर, पटना, दिल्ली जयपुर की महिलाएं भाग ले रही हैं।
25वें सावन मेला के सफल आयोजन हेतु अग्रवाल सभा के पदाधिकारीगण अध्यक्ष रतन कुमार मोर, उपाध्यक्ष नन्द किशोर पटोदिया, मंत्री मंजीत जाजोदिया, उपमंत्री अजय डिडवानिया, अनिल अग्रवाल मीडिया प्रभारी- संजय सर्राफ, अनु पोद्दार मेला की सह संयोजिका- मंजू लोहिया, नैना मोर, महिला समिति की सदस्या - बीना बुबना, बीना मोदी, रीना सुरेखा, बबीता नारसरिया, रीता केडिया, जया बिजावत, सीमा टाटिया, रेनु छापरिया, मधु सर्राफ, सुधा अग्रवाल, प्रीति पोद्दार, संगीता अग्रवाल आदि बहनें निरंतर लगी हुई है।
महिलाओं को आर्थिक रूप से अधिक स्वावलम्बी तथा जागरूक बनाने के लिए अग्रवाल सभा की महिला समिति ने योजना बनायी है। समाज में ऐसे अनेक परिवार हैं जिनकी आमदनी उचित स्तर का जीवन जीने के लिए बहुत कम है।
बच्चों की अच्छी शिक्षा, परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की देखभाल, रिश्तेदारी निभाने के दायित्व तथा सामाजिक व्यवहार एवं समारोह आदि के खर्चे हाल के दिनों में बहुत अधिक बढ़ गए हैं। महिलाओं को महसूस होने लगा है कि यदि परिवार की आमदनी बढ़ाने में उन्होंने सीधा योगदान नहीं किया, तो सारी जिम्मेवारियों को निभाना पुरुषों के लिए असंभव हो जाएगा।
कुछ महिलाओं ने दूर-दूर के बड़े शहरों से वहां की विशिष्ट कलात्मक चीजें, रोजमर्रे के सामान लाकर घर पर संग्रह कर बिक्री करना शुरू कर दिया है। कुछ महिलाओं ने अपनी दुकानें खोल ली हैं और स्वतंत्र रूप से संभाल रही हैं। कुछ महिलाएं अपने हाथों से हैन्डी क्राफ्ट के आईटम बनाकर उनकी बिक्री दुकानदारों एवं चुने हुए ग्राहकों को कर रही हैं। कुछ महिलाएं तो और भी आगे बढ़ गयी हैं। उन्होंने अपने यहां कारीगर रखकर इन समानों का उत्पादन लघु उद्योग के रूप में करना भी शुरू कर दिया है।
घूंघट में रहने और देहरी से बाहर कदम न निकालने की बातें अब ऐतिहासिक लगने लगी है। शहर की उद्यमी महिलाओं को पहले उंगलियों पर गिना जा सकता था. अब तो उनकी पूरी डायरेक्ट्री ही बन सकती है। इन उद्यमी महिलाओं में से कुछ ने परिवार की आर्थिक जरूरतों से प्रेरित होकर ही अपना काम शुरू किया, कुछ महिलाओं ने शौकिया भी इस क्षेत्र में कदम रखा है।
ऐसी सभी उद्यमी महिलाओं के उत्पादों के प्रचार एवं बिक्री के लिए एक प्रभावशाली मंच के रूप में सावन मेला सह हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी का आयोजन हर वर्ष किया जा रहा है। यह 25वां आयोजन है।
-----------
बेजुबान - आपकी जुबान | Email Us: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment