माहेश्वरी महिला समिति दे रही है महिला उद्यमियों को एक बड़ा अवसर

तीन दिवसीय उमंग सावन मेला एवं प्रदर्शनी की तैयारियां जोरों पर

कोरोना के कारण 2 वर्ष बाद होने वाला है यह आयोजन

रांची: माहेश्वरी महिला समिति रांची के बैनर तले आयोजित होने वाले 'उमंग' सावन मेला एवं प्रदर्शनी की तैयारियां जोरों पर हैं। यह सावन मेला और प्रदर्शनी आगामी 14 जुलाई से 16 जुलाई तक सेवा सदन पथ पर स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित होगी। इस मेले एवं प्रदर्शनी में लगभग 60 महिला उद्यमी अपनी-अपनी कारीगरी दिखाने वाले स्टॉल लगाएंगी।

माहेश्वरी भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए माहेश्वरी महिला समिति रांची की अध्यक्ष श्रीमती विजयश्री साबू ने उपरोक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सावन मेले एवं प्रदर्शनी का उद्देश्य महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करना एवं उन्हें अपनी कला के प्रदर्शन के लिए एक मंच प्रदान करना है।

समिति की सचिव अनीता साबू ने बताया कि इस मेले एवं प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार हेतु आगे आने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा। इस दौरान उन्हें आमदनी के साथ ही मनोरंजन का लाभ भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से पारिवारिक वातावरण एवं सामाजिक उद्यमियों के कार्यों एवं उनके उत्पादन को प्रचार भी मिलेगा।

सावन मेला की संयोजक सुमन चितलांगिया, भारती चितलांगिया एवं शशि डागा ने बताया कि माहेश्वरी महिला समिति की ओर से सावन सिंजारा प्रदर्शनी की शुरुआत वर्ष 1996 में हुई थी और अब यह आयोजन 32 वर्ष तक का सफर पूरा कर चुका है। इसके माध्यम से कम पूंजी में घर में काम करने वालों को एक नई पहचान मिल सकेगी।

उन्होंने कहा कि हमारे शहर रांची में बहुत सारी महिलाएं ऐसी हैं, जो भगवान की पोशाक, राखी, बंदनवार, डिजाइनर ड्रेस, साड़ी, ज्वेलरी, घर की साज-सज्जा के सामान, अचार-पापड़ आदि जैसे उत्पाद बनाती हैं। उन्हें अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और स्वरोजगार को आगे बढ़ाने के लिए एक मंच की आवश्यकता होती है। इस मेले एवं प्रदर्शनी के माध्यम से ऐसी महिला उद्यमियों को बहुत लाभ होगा।

इस अवसर पर समिति की मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी ने बताया कि यह तीन दिवसीय आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा और इसमें प्रवेश निःशुल्क होगा। कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 वर्ष तक यह आयोजन नहीं हो सका था, लेकिन इस बार यह आयोजन पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। हालांकि कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि इस मेले एवं प्रदर्शनी में केवल रांची से ही नहीं, बल्कि झारखंड के विभिन्न जिलों, कोलकाता, सूरत, दिल्ली, राजस्थान, मुंबई, बनारस आदि स्थानों से भी महिला उद्यमी शामिल हो रही हैं। सभी उद्यमियों को कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

रश्मि मालपानी ने बताया कि इस मेले एवं प्रदर्शनी को प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है और प्लास्टिक निषेध अभियान के तहत स्टॉल लगाने वाली सभी उद्यमियों से कागज (पेपर) या कपड़े से बने थैलों का उपयोग करने का आग्रह भी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मेले में सावन से जुड़ी कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।

इस पत्रकार वार्ता में माहेश्वरी सभा अध्यक्ष शिवशंकर साबू, सचिव नरेंद्र लखोटिया, महिला समिति की अध्यक्ष विजयश्री साबू, सचिव अनीता साबू, युवा संगठन अध्यक्ष सौरभ साबू, सचिव अंकुर डागा, रेनू फलोर, बिमला फलोर, लक्ष्मी चितलांगिया, सरिता चितलांगिया, कविता मंत्री, शारदा लड्ढा, वंदना मारू, मंजू मंत्री, शशि डागा, शिखा बिरला सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

(स्रोत: वीएनएन - भारत)

-----------

बेजुबान - आपकी जुबान | Email Us: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090

Comments