झारखंड राज्य खुदरा व्यवसायी संघ ने दुकानदारों और नगर निगम से की बड़ी अपील
कई छोटे-छोटे दुकानदारों को अभी भी जागरूक करना आवश्यक
रांची: झारखंड राज्य खुदरा व्यवसाई संघ ने राज्य के सभी खुदरा दुकानदारों से पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की है। साथ ही संघ ने नगर निगम से भी आग्रह किया है कि दुकानदारों को सरकार द्वारा निर्धारित मानकों वाले कैरीबैग की जानकारी दी जाए और पॉलिथीन के नाम पर छोटे दुकानदारों का भयादोहन न किया जाए।
संघ के महामंत्री योगेंद्र प्रसाद पोद्दार ने राज्य के सभी खुदरा दुकानदारों से आग्रह किया है कि पॉलीथिन का उपयोग करने के बजाय सरकार द्वारा निर्धारित मानक वाले कैरीबैग का ही उपयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के उद्देश्य से कुछ मानक निर्धारित किए हैं और दुकानदारों को उन मानकों के आधार पर ही कैरीबैग का उपयोग करना चाहिए।
योगेंद्र प्रसाद पोद्दार ने दुकानदारों को सुझाव देते हुए कहा है कि ग्राहकों को उनके थैले में ही सामान दिए जाएं। साथ ही छोटे-छोटे सामानों के लिए कागज से बने लिफाफों का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि जब दुकानदार स्वयं इस दिशा में पहल करेंगे, तो आम लोग भी बाजार और दुकानों पर जाने से पहले थैला लेकर चलने का ध्यान रखेंगे।
इस संबंध में झारखंड राज्य खुदरा व्यवसाई संघ के प्रवक्ता संजय पोद्दार ने कहा कि राज्य के बहुत सारे छोटे-छोटे दुकानदार ऐसे हैं जिन्हें अभी भी जागरूक करने की आवश्यकता है।
उन्होंने नगर निगम से अपील की है कि पॉलीथिन का उपयोग करते पाए जाने पर दुकानदारों को पहली बार सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया जाए। साथ ही दुकानदारों को सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार तैयार कैरीबैग की जानकारी दी जाए। पॉलिथीन के नाम पर दुकानदारों का भयादोहन नहीं होना चाहिए।
(स्रोत: वीएनएन - भारत)
-----------
बेजुबान - आपकी जुबान | Email Us: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment