दो साल बाद लगेगा उमंग सावन मेला और प्रदर्शनी, हो रही हैं तैयारियां

इस प्रदर्शनी में कम पूंजी में घर से काम करने वालों को मिलती है पहचान

संस्था की ओर से शुरू हो चुकी है स्टॉल की बुकिंग

रांची: माहेश्वरी महिला समिति रांची के तत्वावधान में आगामी 14 जुलाई से 16 जुलाई तक 'उमंग सावन मेला प्रदर्शनी' का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। यह प्रदर्शनी सेवा सदन पथ पर स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित की जाएगी। इसके लिए स्टॉल की बुकिंग भी प्रारंभ की जा चुकी है।

इस संबंध में माहेश्वरी महिला समिति रांची से जुड़ी सुमन चितलांगिया ने बताया कि इस मेले और प्रदर्शनी की शुरुआत लगभग 26 से 27 वर्ष पूर्व हुई थी। पिछले दो साल तक कोरोना महामारी के कारण इस मेले और प्रदर्शनी का आयोजन नहीं किया जा सका था। दो साल बाद आयोजित होने वाले इस मेले और प्रदर्शनी को लेकर माहेश्वरी महिला समिति रांची की सदस्यों के साथ ही इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वालों के अंदर भारी उत्साह देखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस मेले और प्रदर्शनी को लगाने का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को पहचान दिलाना है, जो कम पूंजी में अपने-अपने घरों से काम करते हैं। इससे उन्हें पहचान तो मिलेगी ही, साथ ही उन्हें अपना व्यवसाय खड़ा करने और आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायता मिलेगी।

भारती चितलांगिया और शशि डागा ने बताया कि हमारे शहर रांची में ही ऐसी महिलाओं की बहुत बड़ी संख्या है, जो घर में बैठे-बैठे ही भगवान की पोशाक, राखी, बंदनवार, डिजाइनर ड्रेस, साड़ी, ज्वेलरी, घर को सजाने की सामग्री, अचार-पापड़ आदि जैसी कई चीजें बनाती हैं। माहेश्वरी महिला समिति का लक्ष्य है कि इस मेले और प्रदर्शनी से ऐसी महिलाओं को पूरा लाभ मिल सके।

महेश्वरी महिला समिति रांची की मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी ने बताया कि इस मेले और प्रदर्शनी में केवल रांची से ही नहीं, बल्कि झारखंड के विभिन्न हिस्सों के साथ ही कोलकाता, सूरत, दिल्ली, राजस्थान, मुंबई, बनारस आदि जगहों से आने वाले लोग भी हिस्सा लेंगे।

उन्होंने बताया कि इस मेले और प्रदर्शनी में अपना स्टॉल लगाने के लिए इच्छुक लोग 9334765809, 9835757775, 8709674960, 7549099833, 9708036702 और 9470110091 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मेले में सावन से जुड़ी कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।

(स्रोत: वीएनएन - भारत)

-----------

बेजुबान - आपकी जुबान | Email Us: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090

Comments