आगामी 17 जुलाई को प्रदेश स्तरीय टाइटन कप 2022 बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता
टाइटन फिटनेस जिम के ऑनर प्रभात सिंह ने दी जानकारी
रांची: आगामी 17 जुलाई को प्रदेश स्तरीय टाइटन कप 2022 बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन झारखंड ने सर्कुलर जारी कर दिया है। इसका आयोजन टाइटन फिटनेस जिम, रांची के द्वारा कराया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजक एवं टाइटन फिटनेस जिम के ऑनर प्रभात सिंह ने बताया कि इस आयोजन के दौरान बॉडी बिल्डिंग, मेन्स फिजिक (मेल एंड फीमेल) जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी मोबाइल नंबर 8298979101 और 7700876646 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रभात सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए नामकुम स्थित शुभारंभ बैंक्वेट हॉल को आयोजन स्थल के रूप में चुना गया है। इसमें प्रदेश भर के हजारों प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के विजेता को प्रशस्ति पत्र, मेडल, शील्ड और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही राज्य भर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए ठहरने एवं भोजन की भी पर्याप्त व्यवस्था होगी।
-----------
बेजुबान - आपकी जुबान | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment