जेसीआई इंडिया की ओर से वन अल ओ वन सस्टेन कार्यक्रम की हुई शुरुआत
वॉटर प्यूरिफायर लगाने के साथ ही पौधारोपण भी किया गया
रांची: युवाओं की अग्रिम संस्था अंतरराष्ट्रीय संस्था जूनियर चैंबर इंटरनेशनल से सम्बद्ध जेसीआई रांची नियो द्वारा 26 जून 2022 को, जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी अंशु सराफ द्वारा, बरियातू रोड स्थित जी एम एस गवर्नमेंट स्कूल में आज कई कार्यक्रमों का उद्घाटन किया गया।
उनका मूल उद्देश्य एक संस्था एक सस्टेन के अंतर्गत गवर्नमेंट स्कूल में वॉशिंग एरिया का निर्माण कराया गया है। जिसका उद्घाटन उनके द्वारा किया गया। तत्पश्चात वहां पर एक वाटर प्यूरीफायर भी लगवाया गया। तत्पश्चात पौधारोपण का भी कार्यक्रम किया गया। इस पौधारोपण कार्यक्रम के बाद में वहां पर उपस्थित स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत भी किया गया।
इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गाना एवं नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ में क्षेत्रीय अध्यक्ष जेसी हिमांशु अग्रवाल उनके साथ में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा सिंह एवं क्षेत्रीय टूर कोऑर्डिनेटर अविनाश जयसवाल भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक जेसी अनिल धानुका द्वारा सारे अतिथियों का स्वागत किया गया एवं सदस्यों द्वारा सारे अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं दुपट्टा ओढ़ाकर किया गया। जिसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें गायन एवं नृत्य मुख्य रूप से था। बच्चों के बीच में चादर, ड्राइंग बुक, पेंसिल, रबर एवं कतर के साथ में जरूरतमंद सामान का भी वितरण किया गया। साथ ही बच्चों के बीच में अल्पाहार एवं जूस का भी वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीआई रांची नियो के अध्यक्ष जेसी साकेत सर्राफ द्वारा की गई। इस अवसर पर जेसी प्रकाश अग्रवाल, जेसी रमन बागड़िया, जेसी निखिल अग्रवाल, जेसी शंकर मुरारका, जेसी सर्वेश जैन, जेसी करण चितलांगिया, पूर्व अध्यक्ष जेसी संदीप जालान, जेसी तिरु आशीष जलान, जेसी कुशल सराफ, जेसी अभिषेक सिन्हा,जेसी संकेत लाठ, जेसी निलेश छावनीका, जेसी सचिन सिंघानिया, जेसी विकास गोयल, जेसी रिंकू अग्रवाल, जेसी अंकित राजगढ़िया, जेसी विवेक जैन, जेसी संदीप कनोई, जेसी गोपेश गोयनका,जेसि सर्वेश जैन आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे।
-----------
बेजुबान - आपकी जुबान | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment