अग्निपथ योजना देश के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर: सांसद

अग्निपथ योजना पर देश के युवाओं को दिगभ्रमित कर रही है कांग्रेस: संजय सेठ

कांग्रेस द्वारा अग्निपथ योजना का विरोध करने पर दिया बयान

रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने कांग्रेस द्वारा आज अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन करने पर कहा अग्निपथ योजना पर देश भर के युवा को दीगभ्रमित कर रही है। अग्निपथ योजना देश के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।

उन्होंने कहा कि यह योजना भारत के युवा आत्मनिर्भर ,सशक्त भारत के निर्माण के सपनों को साकार करने में महत्त्व भूमिका निभाने वाली योजना है। यह योजना सशस्त्र बालों में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने का एक सुनहरा अवसर है। यह योजना न केवल नागरिक, समाज में सैन्य लोकाचार के साथ युवाओं को सशक्त करेगी बल्कि अनुशासन और कौशल भी प्रदान करेगी।

सेना की बदलती गतिशीलता के अनुरुप युद्ध की तैयारी में भी सुधार होगा। अग्निवीर में बहाल युवकों को प्रतिमा राशि भी उपलब्ध होगी। 4 साल के बाद जब वे सेवा पूरी कर लेंगे तो उन्हें एक मुस्त राशि भी प्राप्त होगी जिसे चाहे तो युवा रोजगार भी कर सकते हैं। यह योजना युवाओं में अनुशासन और राष्ट्र भक्ति की भावना भी विकसित करेगी।

साथ ही हमारे देश के युवा शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होंगे। अग्निवीर जो 4 साल अपनी सेवा पूरी करेंगे उसके बाद 25 % अग्निवीरों को सेना में बहाली ली जायगी। बाकी बचे 75% अग्निवीरों को अन्य नौकरियों में चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट हो उन्हें पहली प्राथमिकता दी जाएगी।

पारा मिलिट्री फोर्स या राज्य सरकार की पुलिस बहाली इन अग्निवीरों को पहली प्राथमिकता देने की घोषणा की गई है। जो अग्निवीर है 4 साल तक जो सुविधा सैन्यबल को मिलता है वह पूरी सुविधा उन्हें प्राप्त होगी ड्यूटी के दौरान किसी हादसे में मृत्यु होने पर एक करोड रुपए मुआवजे का प्रावधान भी किया गया है।

सांसद सेठ ने कहा अग्निपथ योजना सिर्फ युवाओं के लिए नहीं, बल्कि भारत के हर एक समाज के उत्थान के लिए बनाया गया है। इस योजना के माध्यम से 26 साल की उम्र तक युवाओं के अंदर राष्ट्रीय प्रेम और ईमानदारी के भाव उत्पन्न होंगे। 2030 तक युवा वर्ग का एज लिमिट 26 वर्ष हो जाएगा, जिससे हमारा देश बहुत तेजी से विकसित होगा।

यह योजना इंडियन आर्मी का सबसे बड़ी मानव परिवर्तनशील योजना है। देश के युवाओं को राष्ट्रीय रक्षा से जोड़ने का एक बड़ा अभियान है। जो अग्निवीर होंगे उसे आजीवन मान्यता प्राप्त होगी रोजगार करने के लिए आसानी से ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ में उस पर छूट भी मिलेगी।

सैनिक बल में 10 प्रतिशत का आरक्षण सार्वजनिक उपक्रम और तटरक्षक नौकरियों में पहली प्राथमिकता दी जाएगी। अग्निपथ योजना भारतीय सेना के लिए सबसे बड़ा परिवर्तनकारी योजना है। कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं को दिगभ्रमित कर गलत अफवाह फैला रही है और भारत के सैन्य शक्ति को कमजोर करना चाहती है।

-----------

बेजुबान - आपकी जुबान | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090

Comments