आगामी 30 जून को पूरे राज्य में हूल दिवस मनाएगी आजसू पार्टी

सभी प्रखंड एवं जिला मुख्यालय में संताल हूल के अमर शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने दी जानकारी

रांची: आजसू पार्टी 30 जून को पूरे राज्य में हूल दिवस मनाएगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने बताया कि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह के प्रतीक हूल दिवस पर अमर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो व अन्य क्रांतिकारी सपूतों को पार्टी के पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक श्रद्धांजलि देंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के पदाधिकारी एवं सभी अनुषंगी इकाईयों के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के जिला एवं प्रखंड मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर संताल विद्रोह के महानायकों के संघर्ष गाथा पर प्रकाश डालेंगे।

-----------

बेजुबान - आपकी जुबान | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090

Comments