कमाल कर दिया, रांची के कलाकार ऋषभ सिंह ने मचाई धूम
रांची: ऋषभ सिंह का सेड सोंग राजधानी म्यूजिक कंपनी से रिलीज़ हुआ।गीत का नाम "होला मोहब्बत बदनाम" है यह गीत को मात्र एक दिन में 55,000 से ज्यादा व्यूज मिला है यह बहुत कम समय मे एक बड़ी सफलता है। जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है और एक नय कलाकर का परिचय करवा रहे है। गीत के निर्माता व निर्देशक प्रमोद रॉय है। गीत को ऋषभ सिंह ने खुद से सवारा है।
उन्होने कहा कि वह दो साल से इस क्षेत्र में लगातार प्रयास कर रहे है और इसी तरह जनता का प्यार आशीर्वाद मिलता रहा तो सुपर हिट गाना लाते रहेंगे और जनता को मनोरंजन करते रहेगें। उन्होंने कहा आगामी सावन माह में एक से एक बढ़ कर एक बोल बम (कांवर गीत) आएगा जिसके तैयारी में लगे हुए हैं। गीत के प्रोडक्शन मैनेजर नमन भरतिया हैं और विशेष रूप से आशीर्वाद व सहयोग सुजीत सिंह, राहुल गुप्ता, राकेश कर्ण, चन्दन मिश्रा, ऋषभ सरकार हैं।
-----------
बेजुबान - आपकी जुबान | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment