एनपीपी ने बढ़ाए कदम, बुंडू में आयोजित बैठक में की बड़ी घोषणा

पार्टी के संगठन विस्तार और जागरूक लोगों को जोड़ने पर हुई चर्चा

स्थानीय विधायक के प्रति लोगों ने जताई नाराजगी

रांची: बुंडू सूर्य मंदिर स्थित एक होटल परिसर में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की एक बैठक प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई। बैठक की अध्यक्षता सेल्फ मेड नेत्री रायमनी मुंडा ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार को लेकर स्थानीय प्रतिनिधियों एवं राजनीतिक रूप से जागरूक लोगों के बीच एनपीपी से जुड़ने पर चर्चा की गई। बैठक को रायमनी मुंडा, पारसमणि मुंडा, दुलारी होरो सहित स्थानीय वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

इस बैठक के दौरान सभी स्थानीय वक्ताओं ने स्थानीय विधायक के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की और उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने की बात कही। सभी ने एक सुर में कहा कि हमलोग चाहते हैं कि हमलोगों का प्रतिनिधित्व एक सशक्त महिला करे और हमलोग चाहते हैं कि रायमनी मुंडा हमारा नेतृत्व करे।

एनपीपी के कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि एनपीपी आप लोगों के विश्वास पर खरा उतरेगी और पार्टी रायमनी मुंडा का भरपूर सहयोग करेगी। इस दौरान एनपीपी की प्रदेश कमिटी ने इस आयोजन की सफलता के लिए रायमनी मुंडा की प्रशंसा करते हुए क्षेत्र में शीघ्र ही एक जनसभा करने की बात कही।

(स्रोत: वीएनएन - भारत)

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090

Comments