आईसीएआई के दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का सीए समूह ने उठाया पूरा लाभ

चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को मिली महत्वपूर्ण जानकारी, आगे भी होता रहेगा आयोजन

कॉन्फ्रेंस में शामिल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स

रांची: दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, नई दिल्ली की कमिटी फॉर फाइनेंसियल मार्केट्स एंड इन्वेस्टर्स प्रोटेक्शन के तत्वाधान में इंस्टिट्यूट की रांची शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय कॉन्फ्रेंस 'प्रवाह - फ्लो टुवर्ड्स एक्सीलेंस' का डिबडीह स्थित द कार्निवाल हॉल में सफलतापूर्वक समापन हुआ।

इस आयोजन के दौरान रांची शाखा के अध्यक्ष सीए प्रभात कुमार और इस कॉन्फ्रेंस के संयोजक सीए जेपी शर्मा ने रविवार के वक्ता और डेलीगेट्स का स्वागत करते हुए कहा की रांची शाखा इस तरह के ज्ञानवर्धक कॉन्फ्रेंस हमेशा आयोजित करते रहेगी।

इंस्टिट्यूट की रीजनल काउंसिल मेंबर सीए मनीषा बियानी ने कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन सभी को संबोधित करते हुए कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाइनेंसियल मार्केट्स में काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं और ऐसे कॉन्फ्रेंस उन्हें तकनीकी तौर पर सशक्त करते हैं। उन्होंने कॉन्फ्रेंस में आए विशिष्ट वक्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि वे आए हुए डेलीगेट्स को ज्ञान से समृद्ध कर रहे हैं।

दूसरे दिन के पहले सत्र में डेलीगेट्स ने आयकर गुरु सीए (डॉ.) गिरीश आहूजा को आयकर और फाइनेंसियल मार्केट्स पर चर्चा करते सुना। सीए गिरीश आहूजा ने शेयर्स, डिविडेंड पर लगने वाले आयकर एवं आयकर विभाग में बढ़ती डिजिटलीकरण से डेलीगेट्स को अवगत कराया। दिन के दूसरे और आखिरी सत्र में नई दिल्ली से आए सीए कमल गर्ग ने कम्पनीज एक्ट 2013 के अंतर्गत शेडूल 3 में आए नए बदलावों के साथ ही CARO रिपोर्टिंग में हुए बदलाव के बारें में बतलाया।

इस दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश भर से आये डेलीगेट्स को संबोधित करते हुए ब्रांच सेक्रेटरी सीए अभिषेक केडिया ने सबका धन्यवाद दिया और कहा कि इस कार्यक्रम में सभी समितियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने कॉन्फ्रेंस कि सफलता का पूरा श्रेय आए हुए विशिष्ट वक्ताओं और देश भर से आए डेलीगेट्स को समर्पित किया। उन्होंने प्रेस और मीडिया का भी अच्छे और रेगुलर कवरेज के लिए धन्यवाद किया।

इस कॉन्फ्रेंस में सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए अनुज गोयल, रीजनल काउंसिल मेंबर सीए अंकित सोमानी, रीजनल काउंसिल मेंबर सीए अभिषेक पांडेय, पूर्वाध्यक्ष सीए प्रवीण शर्मा, उपाध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़, कोषाध्यक्ष सीए हरेंद्र भारती, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष सीए निशांत मोदी, कार्यकारिणी सदस्य सीए श्रद्धा बागला, सीए उमेश कुमार, सीए विकास सहाय, सीए अरविन्द मोदी, सीए आदित्य शाह, सीए संदीप जालान, सीए भुवनेश ठाकुर, सीए राजीव आनंद, सीए दीपक गारोडिया, सीए आनंद प्रसाद, सीए सुरेंद्र विश्वकर्मा, सीए शुभम मोदी, सीए सोनित अग्रवाल, सीए नीलेश पटेल, सीए शुभम लोहिया, सीए आकाश चितलांगिया, सीए हरिस ज़ाहिर, सीए दीपक दुबे, सीए आशीष राणासरिया का बहुत योगदान रहा। मंच का संचालन सीए अंकित राजगढ़िया ने किया।

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090

Comments