पीएम के मन की बात कार्यक्रम से लोगों को मिलती है बड़ी प्रेरणा: सांसद

'अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों की मिलती है जानकारी'

सांसद संजय सेठ ने पंडरा के अंतर्गत बूथ 219 पर सुनी मन की बात

रांची: रांची से लोकसभा सांसद संजय सेठ ने पंडरा मंडल के अंतर्गत बूथ संख्या 219 पंडरा मध्य विद्यालय में पार्टी के कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की जनता के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री की बातों से सदैव हम सभी को एक नई ऊर्जा प्राप्त होती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुनकर हमें अपने कार्य को सही ढंग से करने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानमंत्री के मन की बात में हर महीने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के ऐसे लोगों के बारे में जानकारी मिलती है, जिनके बारे में हमने कभी नहीं सुना है।

संजय सेठ ने कहा कि ऐसे लोगों के बारे में जानकर हमें प्रेरणा मिलती है तथा हम और अधिक उत्साह के साथ काम करने में जुट जाते हैं। उनके संबोधन में हर बार नई-नई बातों को जानने सीखने की प्रेरणा मिलती है।

इस कार्यक्रम में रांची महानगर के महामंत्री बरुण साहू, मंडल के अध्यक्ष सुबेश पांडेय, बिंदा लाल प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह, सतीश कुमार सिंह, मिथलेश केसरी, सुधीर सिंह, आलोक सिंह, प्रदीप सिंह, अशोक यादव, देव नंदन प्रसाद, विशाल पाठक, राकेश साहनी, रीना रागनी, अंबालिका तिवारी, सुनीता देवी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

(स्रोत: वीएनएन - भारत)

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090

Comments