रेरा के अनुपालन में आ रही कठिनाइयों पर हुई विस्तारपूर्वक चर्चा
रांची, धनबाद, जमशेदपुर के बिल्डर्स ने लिया हिस्सा
रांची: झारखंड रेरा एवं क्रेडाई झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में होटल रैडिसन ब्लू में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें रेरा के अधिकारी, बिल्डर एवं आर्किटेक्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने हिस्सा लेकर अपनी कठिनाइयां रखीं।
कार्यशाला के दौरान रेरा के अनुपालन में आ रही परेशानियों तथा रेरा के ऑनलाइन निबंधन में हो रही दिक्कतों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यशाला में रांची, धनबाद, जमशेदपुर से काफी संख्या में बिल्डरों ने हिस्सा लेकर अपनी समस्याओं व सुझावों से अवगत कराया।
कार्यशाला में झरेरा की चेयरमेन श्रीमती सीमा सिन्हा, एडजुकेटिंग ऑफिसर रंजीत कुमार चौधरी, ओएसडी नीरज श्रीवास्तव, क्रेडाई झारखंड के चेयरमेन कुमुद झा, अध्यक्ष बिजय कुमार अग्रवाल, सचिव आलोक सरावगी, उपाध्यक्ष प्रसून रायपत, सह सचिव रोहित अग्रवाल, एकांश बच्चन एवं संयुक्त कोषाध्यक्ष विकास मोदी उपस्थित थे।
(स्रोत: वीएनएन - भारत)
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment