भुतहा तालाब मंदिर परिसर में हर शनिवार को होगा भोग वितरण
हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया भोग
रांची: श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब मंदिर के परिसर में प्रत्येक शनिवार की तरह ही 25 जून को भी भोग का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी, हलवा, चना, अचार और चोखे का भोग बांटा गया।
शनिवार शाम तक यह प्रसाद हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महासमिति के सदस्यों ने बताया कि यह भोग वितरण हर शनिवार को लगातार जारी रहेगा।
भोग वितरित करने वालों में संजय सिंह (लल्लू), मुन्ना सिंह, विनय सिंह, बबलू वर्मा, करण सिंह, मोहित रजक, नमन भारतीय, शशांक शर्मा, शिव किशोर शर्मा, आकाश रजक, आशीष रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, प्रियांशु वर्मा, सौरभ रजक, शेखर रजक, आयुष वर्मा सहित कई अन्य शामिल थे।
(स्रोत: वीएनएन - भारत)
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment