'आज 72 वर्ष का आदमी सरकार चलाएगा और 24 साल के युवा रिटायर होंगे!'

देश के छात्रों और युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है मोदी सरकार: आईसा

आईसा और आरवाईए ने अग्निपथ के विरोध में किया प्रदर्शन

रांची: केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए घोषित अग्निपथ योजना के विरोध में छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आईसा) और इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल छात्र 'नौकरी में ठेका पट्टा नहीं चलेगा, अग्निपथ वापस लो, नौकरी के नाम पर रिटायरमेंट नहीं चलेगा' जैसे नारे लगा रहे थे।

इस अवसर पर आयोजित प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार देश के छात्रों और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। आज देश में आजादी के बाद से अब तक की सबसे बड़ी बेरोजगारी सामने है। ऐसे समय पर नए रोजगारों का सृजन करने के बजाए अग्निपथ जैसी योजना लाकर यह सरकार छात्रों और युवाओं के साथ भद्दा मजाक कर रही है।

उन्होंने कहा कि जो छात्र दिन-रात एक करके मेहनत कर रहे हैं, वे केवल 4 साल की नौकरी कैसे स्वीकार करेंगे। आज गरीब माता-पिता अपना पेट काटकर बच्चों को तैयारी करवाने के लिए शहर में रख रहे हैं। यह युवा विरोधी सरकार न तो पढ़ाई के लिए कोई बेहतर व्यवस्था कर रही है, और न ही कोई बहाली निकाल रही है। पीएम मोदी ने 'वन रैंक-वन पेंशन' का चुनावी वादा किया था, लेकिन आज छात्रों को 'नो रैंक-नो पेंशन' का सामना करना पड़ रहा है।

नीरज कुमार ने कहा कि आज जब हम अपनी मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से सड़कों पर उतरते हैं, तो यह सरकार अपनी पुलिस भेजकर लाठीचार्ज करवाती है। आरवाईए के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष तारिक अनवर को बंदी रोकने के नाम पर हिरासत में लिया जाता है और फर्जी मामला थोप कर जेल भेज दिया जाता है। यह कैसा अन्याय है।

अपने संबोधन में आईसा के प्रदेश अध्यक्ष सोहेल ने कहा कि हम अभी पूरे शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। यदि सरकार युवा विरोधी अग्निपथ योजना वापस नहीं लेती है, तो हम युवा मिलकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में भारी संख्या में रिक्त पद होने के बावजूद यह सरकार एक भी सम्मानजनक और स्थाई रोजगार हेतु बहाली नहीं करवा रही है।

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना सेना की तैयारी करने वाले युवकों के साथ सरकार द्वारा किया गया एक बहुत ही घिनौना मजाक है। देश में एक 72 वर्षीय व्यक्ति सरकार चलाएगा और 24 वर्ष के युवा रिटायर होकर घर में बैठेंगे, यह कैसी योजना है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी नेता सेना की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के बीच जाकर इस योजना का लाभ क्यों नहीं बता रहा।

सोहेल ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा जारी कोई भी योजना जनहित में दिखाई नहीं देती। यह सरकार जीएसटी लेकर आई, जो व्यापारियों को समझ में नहीं आया, नोटबंदी अर्थशास्त्रियों को समझ में नहीं आया, कृषि कानून किसानों को समझ में नहीं आया और अब अग्निपथ योजना युवाओं को समझ में नहीं आ रही है। यह सरकार बताती क्यों नहीं कि इसकी मंशा क्या है। पीएम मोदी की नीति साफ झलक रही है कि वे सिर्फ पूंजीपतियों के हित में काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर आरवाईए के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार, आईसा के प्रदेश अध्यक्ष सोहेल, संदीप जायसवाल, अविनाश, अखिलेश, अशोक, नौरीन अख्तर, असगर, अमानत, नंदिता, विक्रम सहित कई युवा छात्र उपस्थित थे।

(स्रोत: वीएनएन - भारत)

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090

Comments