सेना जैसे संवेदनशील संस्थान में संविदा भर्ती का निर्णय अविवेकपूर्ण: आभा सिन्हा

केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना तत्काल वापस लेने की मांग

'युवाओं के भविष्य और देश की सुरक्षा से खिलवाड़'

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने केन्द्र की मोदी सरकार के अग्निपथ योजना के निर्णय को अविवेकपूर्ण फैसला करार देते हुए कहा है कि पूरे देश में जिस तरह युवा आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके मद्देनजर केन्द्र सरकार को इसे अविलंब वापस लेना चाहिए।

प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती सिन्हा ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य एवं देश की सुरक्षा से खिलवाड़ है। देश के लाखों युवा देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होते हैं। अग्निपथ योजना से झारखंड समेत भारत के लाखों युवाओं में रोष एवं नाराजगी है। पूरे देश में जिस तरह युवा आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए इस योजना को केन्द्र सरकार अविलंब वापस लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सेना जैसे संवेदनशील संस्थान में संविदा भर्ती करना अविवेकपूर्ण फैसला है। सेना को अभी तक गैर-राजनीतिक एवं वित्तीय बंधनों से मुक्त रखा गया। एक तरफ तो यह तर्क दिया गया कि सेना में न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) को भी इसलिए ही लागू नहीं किया जिससे सैनिक भविष्य की चिंता किए बगैर अपना योगदान दे सकें।

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090

Comments