राजद हजारीबाग जिलाध्यक्ष संजर मलिक के आवास पर पूरी हुई रस्म
कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित हुए लोग
हजारीबाग: समाज सेवी सह शांति समिति सदस्य एवं राजद हजारीबग जिलाध्यक्ष संजर मलिक के आवास पर हाई स्कूल में विज्ञान, फारसी एवं गणित के शिक्षक रहे उनके पिता स्व. जनाब वसीम मलिक की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कुरान खानी एवं मिलादुन नबी के बाद हजरत मुहम्मद रसूल पाक को पूरी अकीदत के साथ खड़े होकर सलाम पेश किया गया और दुआ की गई।
संजर मलिक ने बताया कि इस अवसर पर उनके एसाले सवाब एवं मगफीरत जन्नत में आला दर्जा अता होने और पारिवारिक रिश्ते उसी तरह बने रहने की दुआ मांगी गई, जैसा वे छोड़ गए थे। साथ ही देश में अमन, भाईचारगी एवं सद्भाव कायम रखने के लिए परवरदिगार से दुआ की गई।
उन्होंने बताया कि इसके बाद लोगों के बीच शिरनी बांटी गई। उन्होंने कहा कि उनके पिता न केवल हाई स्कूल के शिक्षक थे, बल्कि जाने-माने समाजसेवी भी थे और गरीबों को निःशुल्क पढ़ाया करते थे। इस आयोजन का संचालन इमाम मौलाना अब्दुल वाहिद मिस्बाही ने किया, नातया कलाम मौलाना हाफिज कारी एवं मो. हासीम ने पेश किया तथा फातेहा मौलाना अशफाक शम्शी ने कराया।
इस अवसर पर कैसरुल हसन खान, सीपीआई नेता अधिवक्ता जमील खान, फिरोज खान, सोनू मलिक, अमीन अहमद मोनू, अश्सादुल्लाह रजी, प्रो. इरफान उद्दिन अशरफ, शौकत खान, एजाज खान,आदिल खान, तलहा अंसारी, राशीद इकबाल सिद्दिकी, कमर अंसारी, अली खान, मोहीब अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment