ऑडिटोरियम किराए पर देने के विरोध में आजसू का हल्ला बोल जारी

कुलसचिव एवं अधिकारियों पर लगाया मनमानी करने का आरोप

राज्यपाल से की शिकायत, सौंपा ज्ञापन

रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय के विरुद्ध अपना हल्ला बोल जारी रखा है। इस क्रम में आजसू के सदस्यों ने विश्वविद्यालय की कुलसचिव एवं अधिकारियों पर मनमाने तरीके से कार्य करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल रमेश बैस को एक ज्ञापन भी सौंपा है।

आजसू के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज वर्मा ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कुलपति न होने के कारण यहां की कुलसचिव एवं कुछ अधिकारी पिछले कई महीनों से विश्वविद्यालय में अपनी मनमानी करते हुए अपना राज चला रहे हैं। वे विश्वविद्यालय, शिक्षा एवं छात्र विरोधी कार्यो में लिप्त हैं। यह छात्रों के हित में नहीं है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का ऑडिटोरियम किसी भी अधिकारी की निजी संपत्ति नहीं है। ऑडिटोरियम का उपयोग मात्र शैक्षणिक कार्यों के लिए ही होना चाहिए। विश्वविद्यालय द्वारा ऑडिटोरियम बनाया गया है, परंतु इसे शैक्षणिक कार्यों के लिए छात्रों को न देकर किसी अन्य व्यावसायिक बैंक्वेट हॉल की तरह उसे बाहर के लोगों को किराए पर दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि वेब सीरीज, कॉमेडी शो एवं अन्य कार्यों के लिए ऑडिटोरियम को किराए पर देकर मोटी रकम वसूली जा रही है।

नीरज वर्मा ने कहा कि इस तरह की गतिविधि के कारण विश्वविद्यालय की गरिमा धूमिल हो रही है, जो विश्वविद्यालय के हित में नहीं है। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ऐसी ही कार्यशैली के साथ छात्र विरोधी कार्य करता रहा, तो आजसू छात्रहित में विश्वविद्यालय की गरिमा को बचाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन करेगा।

आजसू के विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक झा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी बाहरी व्यक्ति को एक कॉमेडी शो के लिए 16 जून को ऑडिटोरियम भाड़े पर आवंटित कर दिया है। इससे विश्वविद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं में विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध भारी आक्रोश है। सभी छात्र-छात्राओं ने कॉमेडी शो एवं प्रशासन का जमकर विरोध करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि ऑडिटोरियम में केवल विश्वविद्यालय संबंधी कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। साथ ही 16 जून को प्रस्तावित कॉमेडी शो भी रद्द किया जाना चाहिए। अन्यथा उस दिन विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ आजसू कॉमेडी शो एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किए जा रहे ऐसे कार्यों के विरोध में विश्वविद्यालय में तालाबंदी करेगा।

इस अवसर पर आजसू के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज वर्मा, विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक झा, सचित रंजन, प्रेम कुमार, अमन सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

(स्रोत: वीएनएन - भारत)

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090

Comments