निलंबन से पहले ही देवकुमार धान ने थाम लिया था एआईएमआईएम का दामन
भाजपा महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने जारी किया निलंबन पत्र
रांची: भारतीय जनता पार्टी ने देवकुमार धान के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से 6 वर्षों के लिए निलंबित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने देवकुमार धान को 6 वर्षों के लिए भाजपा से निलंबित किए जाने का पत्र जारी कर दिया है।
बता दें कि मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने गंगोत्री कुजूर को प्रत्याशी घोषित किया है। देवकुमार धान ने पार्टी के इस निर्णय को चुनौती देते हुए पहले यहां से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया था, हालांकि बाद में वे एआईएमआईएम में शामिल हो गए। इस घटनाक्रम को पार्टी विरोधी समझते हुए भाजपा ने उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।
निलंबन पत्र जारी करने के बाद भाजपा के प्रदेश मंत्री बालमुकुंद सहाय कहा कि देवकुमार धान ने मांडर उपचुनाव में पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी की है। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित किया है।
(स्रोत: विशेष न्यूज नेटवर्क - भारत)
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment