'सोशल मीडिया में एक धर्म विशेष को बनाया जा रहा है निशाना'
इफ्तेखार महमूद ने जनता से की शांति की अपील
रांची: ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने झारखंड के साथ ही देशभर के लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील करते हुए भारतीय जनता पार्टी के ऊपर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भाजपा भले ही केंद्र की सत्ता पर काबिज हो, लेकिन राजधर्म को कलंकित करना उसका इतिहास रहा है।
एक विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही राजधर्म को कलंकित किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रोफेसर रतनलाल और गुजरात के जिग्नेश मेवानी को गिरफ्तार करने में जरा भी देर नहीं की गई, लेकिन नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को बचाया जा रहा है।
इफ्तेखार महमूद ने कहा कि भाईचारा को नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए हमें गांधीवादी तरीके से अपना विरोध जारी रखना होगा। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पलायन एवं कमरतोड़ महंगाई जैसे मामलों में भाजपा नीत केंद्र सरकार की विफलता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने रांची में 10 जून को हुए उपद्रव की घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि इस अप्रिय घटना के बाद भी सोशल मीडिया में एक धर्म विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की जा रही है, जो दुखद है। उन्होंने जिला एवं अनुमंडल प्रशासन को इस बात की जानकारी दे दी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट के बावजूद हमें कानून को अपने हाथों में लेने से बचना होगा।
(स्रोत: विशेष न्यूज नेटवर्क - भारत)
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment