उपद्रव की निंदा के साथ ही पुलिस प्रशासन के कदम की प्रशंसा
विद्यापति स्मारक समिति की बैठक में पारित हुए कई प्रस्ताव
रांची: अग्रणी समाजसेवी संस्था विद्यापति स्मारक समिति ने विगत 10 जून (शुक्रवार) को रांची में हुए उपद्रव और मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के समक्ष उपद्रवियों द्वारा किए गए बवाल की घोर निंदा करने के साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा की है। विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में आयोजित एक आपातकालीन बैठक में शहर की जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यापति स्मारक समिति के संयुक्त सचिव जयंत झा ने बताया कि शहर में धारा 144 लागू होने के कारण इस बैठक का आयोजन ऑनलाइन तथा टेलीफोन के माध्यम से किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा ने की। बैठक के दौरान समिति की ओर से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए गए।
उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान समिति ने सर्वसम्मति से विगत 10 जून को मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के समक्ष उपद्रवियों द्वारा मचाए गए बवाल की घोर निंदा की। साथ ही रांची के वरीय आरक्षी अधीक्षक (एसएसपी) सुरेंद्र कुमार झा एवं पुलिस बल के अन्य पदाधिकारियों को उनके द्वारा उठाए गए साहसिक कदमों के लिए धन्यवाद भी दिया गया।
बैठक में शामिल लोगों ने एक स्वर में कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से उठाए गए साहसिक कदम के कारण ही रांची का माहौल तेजी से शांत हुआ, अन्यथा यहां कोई बहुत बड़ी घटना घट सकती थी। एक बड़े संकट को टालने के लिए एसएसपी और पुलिस प्रशासन साधुवाद का पात्र है।
उन्होंने बताया कि विद्यापति स्मारक समिति ने झारखंड सरकार से उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से 10 जून की घटना की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है, ताकि लोगों को सच्चाई का पता चल सके। साथ ही इस पूरे घटनाक्रम में शामिल उपद्रवी तत्वों को चिह्नित करके उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की गई है, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
जयंत झा ने समिति की ओर से रांची की जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने और उपद्रवी तत्वों की पहचान करने में प्रशासन का पूरा साथ देने की अपील भी की है। उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन बैठक में समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा, महासचिव उदित नारायण ठाकुर, संयुक्त सचिव जयंत झा, श्रीराम मिश्रा, बीके झा, डॉ. बच्चाराम झा, अमरेंद्र मोहन झा, डॉ. पंकज कुमार रॉय, श्याम किशोर चौबे, संजीव मिश्रा, अशोक कुमार मिश्रा, रमेश भारती, दीपक जायसवाल सहित कई अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।
(स्रोत: विशेष न्यूज नेटवर्क - भारत)
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment