सोची-समझी साजिश के तहत झारखंड को अशांत करने का प्रयास: राजद

राज्य को अशांत करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई हो: डॉ. मनोज कुमार

'झारखंड की जनता ने सूझबूझ से राज्य को जलने से बचाया'

रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा  कि शान्त रांची शहर को असामाजिक तत्वों द्वारा एक बार पुनः अशांत करने एवं समाजिक समरसता बिगाड़ने का असफल प्रयास है, जो अत्यंत घिनौना एवं निन्दनीय है। इसकी जितनी भी आलोचना एवं निन्दा की जाए, कम है।

उन्होंने कहा कि एक सोची-समझी गलत मानसिकता के तहत रांची ही नहीं, पूरे झारखंड को अशांत करने तथा पूरे झारखंड को बदनाम करने की साजिश है, जिसे झारखंड की जनता अपनी सूझबूझ और समझदारी के साथ कभी सफल नहीं होने देगी। सभी भाई-बहनों और बुद्धिजीवियों से आग्रह है कि धैर्यपूर्ण कार्य करें और गलत मानसिकता वाले व्यक्तियों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम करें, जो झारखंड को अशांत करने का असफल प्रयास करते रहे हैं।

डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करता है कि राज्य को अशांत करने का प्रयास करने वाला जो भी व्यक्ति हो, उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कारवाई हो। साथ ही ऐसे असमाजिक तत्वों को चिह्नित करके उसके विरुद्ध भी राज्य सरकार कठोर कारवाई करें।

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090

Comments