मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिसकर्मियों को दिया बड़ा उपहार

पुलिसकर्मियों को क्षतिपूर्ति अवकाश मिलने से खिले चेहरे

झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड पुलिस एसोसिएशन द्वारा क्षतिपूर्ति अवकाश को लेकर की जा रही पुरानी मांग को पूरा कर दिया है, जिससे झारखंड के पुलिसकर्मियों में अत्यंत खुशी का माहौल है। सरकार के फैसले के बाद झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सरकार के विभिन्न मंत्रियों, डीजीपी एवं आला अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।

इस संबंध में झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय वरीय संयुक्त सचिव मो. महताब आलम ने बताया कि एसोसिएशन ने इस विषय को लेकर सरकार के मंत्री हफीजुल हसन, आलमगीर आलम, मिथिलेश ठाकुर एवं विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो से मुलाकात भी की थी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति अवकाश की स्वीकृति दिए जाने पर झारखंड पुलिस एसोसिएशन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, विभिन्न मंत्रियों और डीजीपी सहित सभी आला अधिकारियों का आभार व्यक्त करता है।

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए क्षतिपूर्ति अवकाश बहुत ही महत्वपूर्ण आवश्यकता थी क्योंकि इसके न होने पर पुलिसकर्मियों के लिए अपने घर जाने में बाधा उत्पन्न हो रही थी। सरकार के फैसले से अब पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर है और यह फैसला हमारे लिए एक बहुत बड़े पर्व के समान है।

झारखंड पुलिस एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री सहित विभिन्न मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, डीजीपी एवं अन्य आला अधिकारियों के प्रति आभार जताने वालों में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय एवं अरविंद यादव, महामंत्री अक्षय राम, प्रांतीय वरीय संयुक्त सचिव मो. महताब आलम, रंजन कुमार, संगठन सचिव अंजनी कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल हैं।

(स्रोत: विशेष न्यूज नेटवर्क - भारत)

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090

Comments