'कई अधिकारियों की डिग्री भी फर्जी, ठेकेदारों से वसूली जाती है मोटी रकम'
युवा राजद महासचिव विशु विशाल यादव ने लगाए गंभीर आरोप
रांची: युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत निर्माण कार्य में कई तरह की गड़बडियां सामने आने की बात कही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले कई वर्षों के दौरान यहां से करोड़ों-अरबों रुपए की फर्जी निकासी हुई है। इसे लेकर वे शीघ्र ही संबंधित मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात करने वाले हैं।
विशु विशाल यादव ने बताया कि निर्माण कार्य में सीमेंट का भी कम उपयोग किया गया है, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इतना ही नहीं, निर्माण कार्य का सही तरीके से न तो पर्यवेक्षण किया गया, न ही निरीक्षण हुआ।
उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रामीण कार्य विभाग फर्जीवाड़े का अड्डा बन चुका है। जब से झारखंड बना है, तब से अब तक करोड़ों-अरबों का घोटाला हो चुका है। उन्होंने कहा कि अवैध निकासी तथा वित्तीय अनियमितता सहित अन्य गड़बड़ियां यहां आम बात हो चुकी है।
विशु विशाल यादव ने कहा कि यहां के अधिकारी स्वयं फर्जीवाड़े में शामिल हैं। कई अधिकारियों की डिग्री तक फर्जी है। ठेकेदारों से हर काम के बदले मोटी रकम वसूली जाती है। अधिकारियों के साथ ही पूरे विभाग के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इन सब मुद्दों को लेकर वे शीघ्र ही संबंधित मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात करेंगे।
(स्रोत: विशेष न्यूज नेटवर्क - भारत)
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment