मांडर में किसी भी तरह की चूक नहीं होने देना चाहती है भाजपा
भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में हुए कई निर्णय
रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। पार्टी इस उपचुनाव में अपनी ओर से किसी प्रकार की चूक नहीं होने देना चाहती है। इसी क्रम में पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर इस उपचुनाव की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श भी किया।
बैठक के दौरान चुनाव समिति ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह को नामों की अनुशंसा के लिए अधिकृत है। इस बैठक की अध्यक्षता दीपर्क प्रकाश ने की। इस दौरान मांडर उपचुनाव के प्रत्याशी को लेकर संभावित नामों पर चर्चा की गई।
चुनाव समिति के सदस्य राकेश प्रसाद ने बताया कि मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए 5-6 संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई। चर्चा के बाद चुनाव समिति ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह को नामों की अनुशंसा के लिए अधिकृत कर दिया। ये लोग चर्चा के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को संभावित नामों की अनुशंसा करेंगे।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति ही मांडर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा करेगी। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद रविन्द्र राय, सांसद विद्युत वरन महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री आरती सिंह, वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दूबे सहित कई अन्य नेता शामिल थे।
(स्रोत: विशेष न्यूज नेटवर्क - भारत)
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment