रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने का दिया निर्देश

एयरपोर्ट की सुविधाओं के बारे में दी जाए जनता को जानकारी: संजय सेठ

भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची की सलाहकार समिति की हुई बैठक

रांची: रांची एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं के साथ ही कार्गो सुविधाओं के विस्तार पर ठोस काम होना चाहिए और यह काम धरातल पर दिखाई भी देना चाहिए। आम जनता तक यह संदेश स्पष्ट रूप से जाना चाहिए कि एयरपोर्ट के माध्यम से जनसेवा के क्षेत्र में क्या काम किए जा रहे हैं। साथ ही किसानों के बीच इस बात का भी व्यापक रूप से प्रचार होना चाहिए कि मात्र 1.92 रुपए प्रति किलो की दर से यहां के फल और सब्जियों को बाहर भेजा जा रहा है।

रांची लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद सह भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची की सलाहकार समिति के अध्यक्ष संजय सेठ ने समिति के एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान उपरोक्त निर्देश जारी किए। इस बैठक में यात्री सुविधाओं एवं कार्गो सुविधाओं के विस्तार के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान सांसद ने रांची से दूसरे शहरों में भेजे जाने वाले फलों और सब्जियों की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि प्रतिदिन लगभग 22 टन मटर, बींस और लीची रांची से विभिन्न शहरों की भेजी जा रही है। लीची प्रतिदिन हैदराबाद एवं बेंगलुरु आदि शहरों को भेजी जा रही है जबकि सब्जियां हैदराबाद, बेंगलुरू, मुंबई, अहमदाबाद आदि जैसे शहरों को भेजी जा रही है।

सांसद संजय सेठ ने इस क्षेत्र के किसानों के साथ समन्वय बनाने और किसानों के बीच इस पूरी जानकारी के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश भी जारी किया, ताकि किसान बिचौलियों के बिना अपनी सब्जियों को सीधे रांची एयरपोर्ट तक पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि 2 वर्ष पूर्व उन्होंने तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को रांची में सब्जियों की खेती के विषय में बताया था और किसानों के लिए किराया में रियायत देने का आग्रह किया था। इसके आलोक में अब यहां से मात्र 1.92 रुपए प्रति किलो की दर से फल और सब्जियां बाहर भेजी जा रही हैं।

उन्होंने अधिकारियों से रांची एयरपोर्ट में बनने वाले कोल्ड स्टोरेज की जानकारी भी ली। उन्हें बताया गया कि 5 मीट्रिक टन क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज बनाने का काम प्रक्रियाधीन है, जो दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगा। यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर मेडिकल सुविधा से जुड़ी जानकारी मांगने पर उन्हें बताया गया कि यहां मेडिकल की सुविधा उपलब्ध है।

सांसद ने यह भी निर्देश दिया कि एयरपोर्ट पर जनहित में जो भी काम हो रहे हैं, जो नई नई बातें सामने आ रही हैं, जो नई जानकारियां सामने आ रही है, इसको लेकर पत्रकारों के साथ अपनी जानकारी साझा करें। तभी जनता को आपके द्वारा उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं का पता चल सकेगा।

सीएसआर को लेकर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि सीएसआर के तहत जो गांव प्रभावित हैं, विस्थापित हैं, वहां के ग्रामीणों के बेहतर जीवन स्तर के लिए काम किया जाए। पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य जैसी जरूरतों पर काम हो, ताकि जनता का जुड़ाव एयरपोर्ट से और बेहतर तरीके से हो सके।

बैठक में सांसद संजय सेठ ने कहा कि मानसून शुरू होने वाला है, यहां जलजमाव और भारी बारिश के दौरान यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में सुनिश्चित करें कि बरसात में किसी भी यात्री का सामान न भीगे और उन्हें कोई समस्या न हो। प्रबंधन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि यात्री अपनी गाड़ी खड़ी करने के स्थान तक भीगे बिना जा सके।

उन्होंने दरभंगा, बनारस, रायपुर और भुवनेश्वर के लिए हवाई सेवा की शुरुआत पर विचार करने की बात भी कही और विभिन्न एयरलाइंस कंपनियों के प्रतिनिधियों को बताया यहां से बड़ी संख्या में यात्री दरभंगा और बनारस की यात्रा करते हैं। ऐसे में यदि यहां विमान सेवा जितनी जल्दी शुरू होगी, जनता को उतनी सहूलियत होगी और एयरपोर्ट को राजस्व की प्राप्ति भी होगी।

सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट पर जब कोई वीआईपी मूवमेंट होती है, तो आम यात्रियों को परेशानी होती है। कई बार पत्रकार वार्ता के क्रम में, कई बार अन्य तरह के कार्यक्रमों को लेकर भीड़ हो जाती है, जिसकी वजह से आमयात्री ज्यादा परेशान होते हैं। प्रबंधन यह सुनिश्चित करे कि ऐसे कार्यक्रमों के लिए, स्वागत के लिए, पत्रकार वार्ता के लिए एयरपोर्ट के बाहर एक अलग व्यवस्था बनाई जाए, ताकि आम यात्री इससे प्रभावित नहीं हो।

बैठक में यह जानकारी भी दी गई कि अभी यहां दो एयरोब्रिज काम चल रहा है, जून से दो और एयरोब्रिज शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही बहुत जल्द ही रांची एयरपोर्ट भी एक्स-रे फ्री हो जाएगा, तो यात्रियों का इससे समय भी बच सकेगा।

सदस्यों ने सुझाव दिया कि एयरपोर्ट की वेबसाइट अपडेट रखी जाए और सुनिश्चित किया जाए कि इसमें आने जाने वाले हवाई जहाजों की लाइव अपडेट्स मौजूद हो। एयरपोर्ट पर जब अधिक भीड़ होती है तो उस समय एंट्री के लिए एक और गेट खोला जाए, ताकि भीड़ जमा न हो सके। इसके अतिरिक्त किसी भी तरह की समस्या या शिकायत होने पर उसके समाधान की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एयर एंबुलेंस से जुड़ी जानकारियों को भी साझा करने व आम लोगों तक इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का सुझाव भी सदस्यों ने दिया।

सदस्यों ने यह सुझाव भी दिया की पार्किंग का एक लेन स्पष्ट रेखांकित किया जाए, ताकि एयरपोर्ट पर किसी तरह का जाम न लगे। साथ ही एयरपोर्ट के आसपास के गांवों के विकास की दिशा में भी सदस्यों ने कई सुझाव दिए, ताकि भविष्य में इस एयरपोर्ट से आम ग्रामीण भी खुद को जुड़ा हुआ महसूस करें और एयरपोर्ट के विस्तार में सहयोग कर सकें।

बैठक में प्रमुख रूप से एयरपोर्ट के निदेशक केआर अग्रवाल, सलाहकार समिति के सदस्य भानु जालान, छवि विरमानी, रामप्रसाद जालान, विभिन्न विमान कंपनियों के प्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090

Comments