भाजमो महिला मोर्चा ने उठाई छात्रों की समस्या, त्रुटि सुधार का अनुरोध

जैक की लापरवाही से छात्रों का भविष्य खतरे में: शिवानी लता

शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से कदम उठाने का आग्रह

रांची: झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की लापरवाही एवं रामलखन महाविद्यालय की उदासीनता के कारण उसी महाविद्यालय के 11वीं कक्षा के कई छात्रों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जैक द्वारा 11वीं कक्षा की परीक्षा के लिए निर्गत एडमिट कार्ड में भारी त्रुटियां व्याप्त हैं। कई छात्र ऐसे है, जिन्होंने परीक्षा फॉर्म में राजनीति विज्ञान एवं इतिहास विषय भरा है, परंतु जैक द्वारा जारी एडमिट कार्ड में उन विषय को बदल कर दर्शनशास्त्र एवं समाजशास्त्र कर दिया गया है।

भारतीय जनतंत्र मोर्चा की रांची महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी लता ने एक बयान जारी कर उपरोक्त आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों ने उनसे मिलकर बताया है कि जैक द्वारा निर्गत उनके एडमिट कार्ड में भारी विसंगतियां हैं। छात्रों ने यह भी कहा कि जब अपने एडमिट कार्ड में सुधार के लिए उन्होंने रामलखन महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को आवेदन दिया, तो उन्होंने आवेदन को रख लिया, परंतु इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और न ही त्रुटि सुधार के लिए इसे जैक को भेजा।

शिवानी लता ने बताया कि इस संबंध में जब छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य जेपी सिंह से मिलकर अपनी व्यथा बताई, तो उन्होंने मदद करने के बदले इन्हें दुत्कारा और डाँट कर भगा दिया। इस कारण ये सारे विद्यार्थी काफी मर्माहत हैं। छात्रों का कहना है कि इन्होंने परीक्षा फॉर्म में जिस विषय को भरा ही नहीं, उसकी पढ़ाई की ही नहीं, तो उस विषय की परीक्षा वे कैसे देंगे।

उन्होंने बताया कि इन बातों की जानकारी मिलते ही वे स्वयं त्वरित कार्रवाई करते हुए भुक्तभोगी छात्रों के साथ जैक के सचिव से मिलीं और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। परंतु जैक के सचिव ने असमर्थता जताते हुए बताया कि छात्रों एवं महाविद्यालयों को सुधार हेतु दी गई समयावधि समाप्त हो गई है। इसलिए अब अब कुछ नहीं हो सकता।

शिवानी लता ने कहा कि जैक के पल्ला झाड़ देने से छात्रों का शैक्षणिक भविष्य खतरे में नजर आ रहा है। उन्हें एक साल बर्बाद होने का डर सता रहा है। जैक और कॉलेज की गलती और लापरवाही का खमियाजा इन बेकसूर छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। अब वे पढ़ाई पर ध्यान दें या फिर कॉलेज और जैक का चक्कर काटते फिरें, यह समझ से परे है।

उन्होंने राज्य के शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से आग्रह किया है कि वे इन सारे विषयों पर अविलंब संज्ञान लें और जैक के दोषी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही रामलखन सिंह महाविद्यालय कॉलेज प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए इस त्रुटि को सुधारने की पहल करें, ताकि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न हो सके। शिवानी लता के साथ भाजमो के जिला महामंत्री मनोज सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

(स्रोत: विशेष मीडिया सर्विस - भारत)

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090

Comments