'आजसू पार्टी ओबीसी आरक्षण पर नहीं बैठेगी चुप'

अगले पंचायत चुनाव से पहले ट्रिपल टेस्ट सुनिश्चित हो: सुदेश महतो

'आजसू पार्टी करती है कोर्ट के फैसले का सम्मान'

रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि ओबीसी के आरक्षण को लेकर आजसू पार्टी आवाज मुखर करती रहेगी। अगले पंचायत चुनाव से पहले राज्य सरकार को ट्रिपल टेस्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है।

बता दें कि आजसू पार्टी के सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने ट्रिपल टेस्ट के बिना राज्य में पंचायत चुनाव कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। पार्टी सांसद का पक्ष था कि ट्रिपल टेस्ट के बिना पंचायत चुनाव कराए जाने से ओबीसी को आरक्षण के हक से वंचित किया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि अगले पंचायत चुनाव के पूर्व ट्रिपल टेस्ट के जरिए ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जाहिर है अधिसूचना के तहत अभी हो रहे पंचायत चुनाव की सारी प्रक्रिया जारी रहेगी।

सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी एक बार फिर राज्य सरकार से यह मांग करती है कि अगले पंचायत चुनाव के मद्देनजर ट्रिपल टेस्ट कराए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। इस बार राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव में ओबीसी के लिए आरक्षित विभिन्न स्तर के हजारों पदों को समाप्त किया गया है। अगर सरकार  चुनाव से पहले ट्रिपल टेस्ट करा लेती, तो यह नौबत नहीं आती।

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090

Comments