झारखंड में कानून का राज नहीं, जंगलराज है कायम: दीपक प्रकाश
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बोला हमला
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने प्रदेश की हेमंत सरकार पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की विधि-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। राज्य में अपराधी बेलगाम हैं, आम आदमी भयभीत और मजबूर है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है, जैसे राज्य में कानून का शासन नहीं, बल्कि जंगलराज कायम है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मुखिया और बड़े-बड़े अधिकारी आत्मचिंतन करें कि आखिर धनबाद का एक डॉक्टर किन परिस्थितियों में अपना घर-द्वार छोड़कर पलायन को मजबूर हो गया। आखिर क्या कारण है कि साहेबगंज के एक कांट्रैक्टर को राज्य के ही एक वरिष्ठ मंत्री से जान का खतरा है। उन्हें सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए न्यायालय जाने के लिए मजबूर क्यों होना पड़ा है।
दीपक प्रकाश ने कहा कि पुलिस-प्रशासन को प्रयास करना चाहिए कि राज्य में कानून का राज चले। पंचायत चुनाव में पिछड़ी जाति के आरक्षण से संबंधित याचिका पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज को आरक्षण देने में राज्य सरकार विफल रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नाकामियों के कारण राज्य का पिछड़ा वर्ग पंचायत चुनाव में आरक्षण से वंचित हो गया। उन्होंने कहा कि न्यायालय के निर्णय के आलोक में हेमंत सरकार चाहती, तो आरक्षण देने की पहल कर सकती थी। लेकिन राज्य सरकार की नीति और नीयत, दोनों ही साफ नही है। इस संबंध में राज्य सरकार ने कोई रुचि ही नहीं दिखाई।
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment